हिमाचल में बैंक, डाकघर और एटीएम के बाहर लगी कतारें
हिमाचल प्रदेश में आज सभी बैंक व डाकघर खुले हैं। एटीएम व बैंकों में भीड़ कुछ कम हुई है। शिमला, मनाली व धर्म शाला में पर्यटकों ने राहत ली है।
शिमला [जेएनएन] : हिमाचल प्रदेश में आज सभी बैंक व डाकघर खुले हैं। गुरु नानक देव जयंती पर हिमाचल में राष्ट्रीय व सहकारी किसी भी बैंक व डाकघर में अवकाश नहीं होगा। नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेट एक्ट के तहत साल के शुरू में बैंको के अवकाश की जो सूची सरकार द्वारा बनती है, उसमें यह अवकाश नहीं दिया गया है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ डाकघरों को कर्मचारियों की कमी के कारण बंद रखा गया है। लेकिन आज भी बैंक व डाकघर खुले होने से सुबह से ही लोगों की कतारें बैंक, डाकघर व एटीएम के बाहर लगना शुरू हो गई है। पर्यटन स्थल मनाली, कुल्लू, शिमला में पर्यटकों को आज राहत मिली है। मनाली में भीड़ कम है। वहीं, धर्मशाला में कई बैंकों की एटीएम दोपहर तक भी शुरू नहीं हो पाई हैं। इससे पर्यटक भी परेशान हो रहे हैं।
तस्वीरें: कहीं Atm बंद तो कहीं Cash निकालने को लगी लंबी कतारें
शनिवार व रविवार को अवकाश के दिन भी जनता की सेवा में जुटने वाले बैंक अधिकारी व कर्मचारी सोमवार को भी कार्यालय में मौजूद रहेंगे।
लोग अपने 500 व 1,000 के नोट बदलवाने के अतिरिक्त रुपये जमा करवा सकते है। पंजाब नेशनल बैंक में हिमाचल व जम्मू के क्षेत्रीय प्रबंधक जीएस गंढोक ने बताया कि सोमवार को भी बैंक खुले रहने का फायदा जनता उठाए। आइसीआइसी बैक प्रबंधन ने भी अवकाश न होने की पुष्टि की है। वहीं, डाक विभाग को अवकाश न होने की सूचना रविवार देर शाम पीएम कार्यालय से मिली। पहले डाक विभाग के कर्मचारियों को सोमवार को अवकाश था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।