Move to Jagran APP

Holi 2024: सावधान! होली के जश्न में भंग डाल सकते हैं कैमिकल के रंग, स्किन के लिए बेहद खतरनाक; ऐसे करें बचाव

होली के जश्न में कैमिकल के रंग भंग डाल सकते हैं। ऐसे में डॉक्टरों की सलाह है कि सोमवार को Holi 2024 होली के दिन कैमिकल रंगों के इस्तेमाल करने से बचे और सिर्फ प्राकृतिक रंगो का ही इस्तेमाल करे। ताकि आपको बाद में पछताना नहीं पड़े। रंगों या गुलाल में कई कार्बनिक पदार्थ होते हैं। होली खेलने के लिए सेंथेटिक रंगों का इस्तेमाल न करें।

By Shikha Verma Edited By: Himani Sharma Published: Sun, 24 Mar 2024 03:12 PM (IST)Updated: Sun, 24 Mar 2024 03:12 PM (IST)
होली के जश्न में भंग डाल सकते हैं कैमिकल के रंग (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, शिमला। Holi 2024: होली के जश्न में कैमिकल रंगों का इस्तेमाल भंग डाल सकता है। कैमिकल रंगों के इस्तेमाल से न सिर्फ त्वचा की एलर्जी हो सकती हैं, बल्कि आंखों व कानों के लिए भी कैमिकल रंग खतरा बन सकते हैं। ऐसे में डॉक्टरों की सलाह है कि सोमवार को होली के दिन कैमिकल रंगों के इस्तेमाल करने से बचे और सिर्फ प्राकृतिक रंगो का ही इस्तेमाल करे। ताकि आपको बाद में पछताना नहीं पड़े।

loksabha election banner

चमकदार रंगों का न करें इस्‍तेमाल

आइजीएमसी के डॉक्टर जीके वर्मा ने लोगों को सलाह दी है कि लोगों को प्राकृतिक व अच्छी किस्म के रंगों का उपयोग करना चाहिए। कैमिकल युक्त व चमकदार रंगों का उपयोग नहीं करना चाहिए। कैमिकल युक्त रंग से एलर्जी हो सकती है। रंगों या गुलाल में कई कार्बनिक पदार्थ होते हैं। होली खेलने के लिए सेंथेटिक रंगों का इस्तेमाल न करें। इनमें कैमिकल अधिक होता है जो शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है।

बार-बार न धोएं मुंह

सादे व सूखे व हर्बल व प्राकृतिक रंग से होली खेलें। अधिक देर तक रंगों को शरीर पर लगा नहीं रहने देना चाहिए। बार-बार मुंह भी न धोएं। रंगों को चेहरे पर अधिक नहीं लगाना चाहिए। रंग निकालने के लिए किसी भी प्रकार के पदार्थ का इस्तेमाल न कर सादे पानी से ही रंग धोएं।

यह भी पढ़ें: Shimla Drone Survey: शिमला में होगा ड्रोन सर्वे, कम टैक्स देने वालों की अब खैर नहीं; नगर निगम करेगा कार्रवाई

रंग खेलने से पहले कानों के पीछे, आंखों के आसपास व चेहरे पर क्रीम लगाएं। एलर्जी हो जाए तो चिकित्सक को दिखाएं। होली खेलने से पहले त्वचा पर क्रीम व गरी का तेल लगाएं और बालों को रंग से बचाएं। होली खेलते समय आंखों में रंग चला जाए तो आंखों को पानी से धोएं।

शिमला में जमकर हुई खरीददारी

रविवार को शिमला में बारिश के बावजूद होली के लिए रंगो की खूब खरीददारी हुई। लोअर बाजार, छोटा शिमला, कसुमप्टी, ढली संजौली, लक्कड़ बाजार, राम बाजार में लोगों ने रंगो व पिचकारियों की खूब खरीददारी की है। शहर में होली के लिए सभी आयुवर्ग के लोगों में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में सोमवार को शिमला शहर के सभी क्षेत्रों में होली का जश्न खूब मनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Shimla Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने बदली चुनावी रणनीति, रोचक हुआ मुकाबला; प्रचार में साथ आएंगे सुक्‍खू-प्रतिभा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.