Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में अब आसान होगा सफर, HRTC को जल्द मिलेंगी इलेक्ट्रिक सहित 427 नई बसें; यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 11:30 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए सफर अब और भी आसान होने जा रहा है। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम को जल्द ही 327 इलेक्ट्रिक बसें और 100 मेटाडोर मिनी बसें मिलने वाली हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बसों की खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इन बसों के आने से न केवल HRTC की वित्तीय स्थिति में सुधार होगा बल्कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं भी मिलेंगी।

    Hero Image
    हिमाचल को जल्द मिलेगा इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के बेड़े में जल्द ही 327 ई-बसें व 100 मेटाडोर मिनी बसें शामिल होगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बसों की खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को राज्य सचिवालय में हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को खरीद प्रक्रिया से संबंधित सभी औपचारिकताएं समयबद्ध पूर्ण करने को कहा। उन्होंने कहा कि दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए 100 मेटाडोर मिनी बसों की खरीद भी की जाएगी।

    निगम की आय में बढ़ोतरी

    इन बसों की उपलब्धता होने से एचआरटीसी की वित्तीय स्थिति और सेवाओं में भी और सुधार सुनिश्चित होगा। मुख्यमंत्री ने एचआरटीसी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ठोस उपाय करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की समर्पित सेवाओं के कारण निगम की वित्तीय स्थिति में निरंतर सुधार दर्ज किया जा रहा है और निगम की आय में वृद्धि हुई है।

    यह भी पढ़ें- शिमला से आगे वाहन लेकर न जाएं पर्यटक, बर्फबारी के कारण सड़कों पर फिसलन; पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

    एचआरटीसी बसों में कैशलेस भुगतान की सुविधा

    उन्होंने कहा कि एचआरटीसी की कार्यशैली को दक्ष बनाने के लिए नवीन प्रौद्योगिकी का उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है। एचआरटीसी ने अपनी बसों में कैशलेस भुगतान विकल्प भी शुरू किया है।

    हिमाचल प्रदेश परिवहन क्षेत्र में ऐसी सुविधाएं प्रदान करने वाला पहला राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी राज्य की जीवन रेखा की तरह कार्य कर रहा है इसलिए लोगों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करना निगम का सर्वोच्च दायित्व है।

    मुख्यमंत्री ने निगम के मण्डल व क्षेत्रीय कार्य स्तर तक प्रदर्शन तथा आय व व्यय की समीक्षा भी की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार आधारभूत संचरना अनिल कपिल, अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी नजीम, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

    बता दें कि इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों को तमाम सुविधाएं मिलेंगी। इनमें एसी, आरामदायक सीटें, इमरजेंसी पेनिक बटन, स्वचालित डोर, इत्यादि। खास बात है कि यात्रा के दौरान यात्री बिना शोर के यात्रा का अनुभव करेंगे।

    यह भी पढ़ें- स्नोफॉल देखने का मौका नहीं छोड़ना चाहते पर्यटक, शिमला आने वाली सभी ट्रेनें फरवरी तक फुल; एडवांस में ही हो गई टिकटें