शिमला से आगे वाहन लेकर न जाएं पर्यटक, बर्फबारी के कारण सड़कों पर फिसलन; पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Himachal Pradesh News शिमला पुलिस ने पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। पर्यटकों को सलाह दी गई है कि वे मौसम साफ होने तक एहतियात बरतें और गाड़ियां सावधानी से चलाएं। आपात स्थिति में 100 नंबर पर फोन कर पुलिस की सहायता लें। सुबह 8 बजे से पहले और रात 8 बजे के बाद वाहन चलाने की मनाही है।

जागरण संवाददाता, शिमला। जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात के बाद सड़क पर फिसलन बढ़ गई है। शिमला पुलिस ने प्रमुख पर्यटन स्थलों कुफरी, नारकंडा और फागू जाने के लिए एडवाइजरी जारी की है। पर्यटकों को सलाह दी कि मौसम साफ होने तक एहतियात बरतें।
पर्यटक कुफरी, नारकंडा और फागू जाना चाहते हैं तो शिमला में गाड़ियां खड़ी कर टैक्सी में आगे जाएं। सुबह आठ बजे से पहले और रात आठ बजे के बाद वाहन न चलाएं। इस दौरान आपात स्थिति हो तो ही होटल से बाहर निकलें।
शिमला के कुफरी व नारकंडा में फिसलन ज्यादा है। सामान्य वाहनों के बजाय फोर बाय फोर वाहनों में सफर करें। अगर पर्यटक अपने वाहनों से यहां जाते हैं तो गाड़ी सावधानी से चलाएं।
देरी से पहुंची हिमाचल एक्सप्रेस, हवाई उड़ानें भी प्रभावित
धुंध की वजह से दिल्ली से ऊना, अंब-अंदौरा, दौलतपुर आने वाली हिमाचल एक्सप्रेस सुबह निर्धारित समय से एक घंटा चार मिनट देरी से दौलतपुर पहुंची। वंदे भारत एक्सप्रेस पांच मिनट की देरी से अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
कालका से शिमला जाने वाले छह ट्रेन निर्धारित समय पर रवाना हुईं। कुल्लू के भुंतर हवाई से एयर इंडिया के विमान ने उड़ान नहीं भरी। भुंतर एयरपोर्ट से चार उड़ानें दिल्ली, जयपुर, देहरादून व अमृतसर के लिए होती हैं।
वहीं जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे से कम दृश्यता के कारण कांगड़ा व दिल्ली के लिए उड़ान नहीं हो सकी। गगल स्थित कांगड़ा हवाई अड्डे से सभी उड़ानें हुईं।
खड़ापत्थर के सनाबा, बगोली हिमपात के कारण फंसे वाहन। (फोटो- जागरण)
आपात स्थिति में 100 नंबर पर करें फोन
एसपी एसपी संजीव गांधी का कहना है कि आपात स्थिति में पर्यटक 100 नंबर पर फोन कर पुलिस की सहायता ले सकते हैं। किसी भी तरह का जोखिम लेने से बचें। लोग सड़कों की स्थिति की जानकारी शिमला पुलिस के फेसबुक पेज से भी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Himachal Weather: बारिश-बर्फबारी से हिमाचल में बढ़ी ठिठुरन, शिमला में गिरे ओले; कई सड़कें बंद
हिमाचल में बारिश-बर्फबारी से बढ़ी शीतलहर
प्रदेश में रविवार ऊंचे स्थानों पर हिमपात व निचले स्थानों पर हल्की वर्षा से शीतलहर तेज गई है। रोहतांग दर्रे, शिंकुला, बारालाचा व कुंजम दर्रे सहित ऊंची चोटियों में एक फीट हिमपात हुआ है।
सिरमौर जिले की चूड़धार चोटी पर इस वर्ष का पहला हिमपात हुआ। अटल टनल, भरमौर, नारकंडा, कुफरी, किन्नौर जिले के छितकुल, कल्पा, सांगला और आसरंग में भी हल्का हिमपात हुआ है। शिमला में दोपहर बाद ओले गिरे। नारकंडा व फागू में बर्फ को हटाने के लिए जेसीबी लगानी पड़ी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।