स्नोफॉल देखने का मौका नहीं छोड़ना चाहते पर्यटक, शिमला आने वाली सभी ट्रेनें फरवरी तक फुल; एडवांस में ही हो गई टिकटें
Himachal Pradesh News शिमला आने वाली सभी ट्रेनें फरवरी तक पूरी तरह से बुक हैं। पर्यटकों ने पहले से ही एडवांस में ट्रेन की बुकिंग करवा रखी है। बर्फबारी की उम्मीद में सैलानी शिमला पहुंच रहे हैं। शिमला-कालका रेललाइन पर वर्तमान में 6 ट्रेन आ-जा रही हैं जो पूरी तरह से पर्यटकों से भरी हुई हैं। रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक आ रहे हैं।

जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal Pradesh News: विश्व धरोहर में शामिल कालका-शिमला रेल लाइन पर सभी ट्रेनें फरवरी तक पूरी तरह से फुल है। सैलानियों ने पहले से ही एडवांस में ट्रेन की बुकिंग करवा रखी है। सैलानी बर्फबारी की उम्मीद में शिमला (Shimla Toy Train) पहुंच रहें है। इस लिए सभी ट्रेन फरवरी तक बुकिंग में चल में चल रही है। ऐसे में यदि आप भी टॉय ट्रेन से शिमला की वादियां निहारने चाहते हैं तो जरूरी है कि टिकट एडवांस में ही बुक कर लिया जाए।
शिमला-कालका रेललाइन पर वर्तमान में 6 ट्रेन आ और जा रही हैं। वर्तमान में पूरी तरह से सैलानियों से भर कर आ रही है। शिमला आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद ट्रेन है। सुहावने मौसम व साफ हवा का आनंद लेने के लिए पड़ोसी राज्यों से हजारों लोग शिमला आते हैं।
विस्टाडोम की सबसे ज्यादा मांग
अधिकतर पर्यटक पारदर्शी डिब्बों में वादियों को निहारते हुए शिमला आना चाहते हैं। हालांकि, रेल से शिमला पहुंचने के लिए बस व गाड़ी से दोगुना समय लगता है, लेकिन इसके बावजूद सैलानी ट्रेनें में आना पसंद कर रहें है।
सड़कों में यातायात जाम और खुद वाहन चलाने की थकान से बचने के लिए भी लोग रेलगाड़ी को प्राथमिकता देते हैं। इसके अलावा कई पर्यटक निजी वाहनों से शिमला पहुंचते हैं। रेल में विस्टाडोम यानी पारदर्शी डब्बों की ट्रेन की सबसे ज्यादा मांग है।
कोच न होने से नहीं चल रही एक ट्रेन
कालका-शिमला रेललाइन पर वर्तमान में 6 ही ट्रेन चल रही है। इस से पहले इस ट्रेक पर सात ट्रेन चलती थी । कोच कम होने के कारण एक ट्रेन नहीं चल रही है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में जल्द ही इस ट्रेन को भी शुरू कर दिया जाएगा।
यूनियन जुब्बड़हट्टी की नई कार्यकारिणी का गठन
शिमला एयरपोर्ट टैक्सी ऑपरटेर यूनियन जुब्बड़हट्टी की बैठक मंगलवार को जुब्बड़हट्टी में संपन्न हुई। बैठक में यूनियन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से संतोष कुमार को यूनियन का चेयरमैन चुना गया। वहीं अनिल कुमार महेंद्रू को वाइस चेयरमैन चुना गया।
इसके अतिरिक्त नरेश ठाकुर को प्रधान, राम गोपाल को उप्र प्रधान, अरूण ज्योति को महासचिव, प्रवीण महेंद्रू को सहसचिव, सुरेश ठाकुर को प्रैस सचिव व सतीश कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर यूनियन के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।