Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shimla Tourism: तपती गर्मी में पर्यटकों से पैक हुआ शिमला, दिनभर लगा रहा जाम; होटलों में बढ़ी ऑक्यूपेंसी

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 05:26 PM (IST)

    मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने से पर्यटक शिमला (Tourist in Shimla) का रुख कर रहे हैं जिससे पर्यटन उद्योग में उछाल आया है। सप्ताहांत में पर्यटकों की संख्या 50% तक बढ़ गई है जिससे होटल और टैक्सी व्यवसायियों को फायदा हो रहा है। पर्यटन विभाग भी टूरिस्ट सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है और इस सीजन में अच्छे कारोबार की उम्मीद है।

    Hero Image
    गर्मी के मौसम में शिमला में बढ़े पर्यटक (File Photo)

    जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal Tourism: मैदानी राज्यों में तपती गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पर्यटकों ने पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया है। शिमला में भी सप्ताहांत पर पर्यटकों की भीड़ काफी ज्यादा बढ़ गई है। दरअसल चार दिन की छुट्टियों का पैकेज होने के कारण काफी संख्या में पर्यटक घूमने आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलम यह है कि रविवार को छुट्टी के कारण शिमला की सड़कें आमतौर पर खाली नजर आती हैं तो इस बार रविवार को भी जाम की स्थिति बनी रही। शिमला में बस स्टैंड से लिफ्ट और विक्ट्री टनल से एमएलए क्रॉसिंग तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। हालांकि जाम के कारण पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन पर्यटकों की भीड़ बढ़ने से पर्यटन कारोबारी खुश हैं।

    पर्यटकों की संख्या में 50% बढ़ोतरी

    शहर के होटल कारोबारियों के साथ टैक्सी संचालक भी खुश हैं। आल हिमाचल ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर का कहना है कि पिछले दिनों के मुकाबले इस सप्ताहांत पर पर्यटकों की संख्या में काफी उछाल आया है।

    करीब 50 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। इससे शहर के टैक्सी संचालकों को काफी फायदा हो रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जैसे मैदानों में गर्मी बढ़ती जाएगी वैसे ही पर्यटक बढ़ते जाएंगे।

    पर्यटन विभाग की भी तैयारियां पूरी

    पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि पर्यटन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस हफ्ते भी 80 से 90 प्रतिशत आक्यूपेंसी देखी गई है। आगे उम्मीद है कि हिमाचल में पर्यटकों की तादाद बढ़ेगी।

    इसके अलावा शहर के निजी होटलों में भी आक्यूपेंसी 80 प्रतिशत तक पहुंच गई है। इसके अलावा एडवांस बुकिंग में भी 20 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।

    समर सीजन के अच्छा होने की उम्मीद

    शहर के होटल कारोबार विनोद ठाकर का कहना है कि बार समर सीजन में अच्छा कारोबार होने की उम्मीद जगी है। अभी से पर्यटक शिमला पहुंच रह रहे हैं। होटलों में एडवांस बुकिंग चल रही है।

    विंटर सीजन में शिमला में न के बराबर बर्फबारी देखने को मिली थी, जिससे पर्यटन कारोबार भी प्रभावित हुआ। लेकिन अब जिस तरह से मैदान में गर्मी पड़ रही है ऐसे में इस बार शिमला में पर्यटकों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं।

    ये भी पढ़ें- ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर रवाना हुए हिमाचल के 70 सरकारी टीचर, CM सुक्खू बोले- देश में सबसे अच्छी शिक्षा देंगे

    ये भी पढ़ें- Mandi Accident: मंडी में बड़ा सड़क हादसा, दिल्ली से कसोल जा रही बस पहाड़ी से टकराई; 30 लोग घायल