हिमाचल में शिक्षकों को नए साल का तोहफा, प्रमोशन के बाद 37 प्रिंसिपल बने डिप्टी डायरेक्टर; पढ़ें लिस्ट
Himachal Teacher Promotion हिमाचल प्रदेश में शिक्षकों को नये साल का तोहफा मिला है। प्रमोशन की राह देख रहे 37 स्कूल प्रधानाचार्यों को पदोन्नत (Himachal Promotion) कर उप निदेशक बनाया गया है। प्रमोशन के बाद इन्हें नए स्थानों पर तैनाती दी गई है। यहां आप देख सकते हैं कि किन प्रधानाचार्यों को प्रमोशन मिला है और उनकी तैनाती कहां मिली हैं।

राज्य ब्यूरो, शिमला। लंबे समय से पदोन्नति की राह ताक रहे 37 स्कूल प्रधानाचार्य को पदोन्नत कर उप निदेशक बनाया गया है। पदोन्नति के साथ इन्हें नए स्थानों पर तैनाती दी गई है। जबकि 5 प्रधानाचार्य जो उप निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे थे उन्हें स्कूल भेज दिया है।
रोड सेफ्टी सेल में डेपुटेशन पर तैनात प्रधानाचार्य को भी स्कूल भेज दिया है। पदोन्नत हुए सुभाष कुमार को उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय शिमला में तैनाती दी है।
इन लोगों को बनाया गया उप निदेशक
इसी तरह सोमलाल को उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना, यशवीर कुमार को उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा मंडी, कंचन ज्योति को उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा (गुणवत्ता) कांगड़ा, अनिल कुमार को उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा चंबा, ममता वैद्य को उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा बिलासपुर, कमलेश कुमारी को उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा (गुणवत्ता) चंबा, मोही राम को उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा हमीरपुर।
हरिचंद को उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा मंडी, सुरेंद्रनाथ को उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा हमीरपुर, कमल किशोर को उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुल्लू, भाग सिंह को उप निदेशक उच्चतर शिक्षा चंबा, देशराज को उप निदेशक उच्चतर शिक्षा कुल्लू, अजय सिंह को उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा को शिक्षा निदेशालय, अजय सिंह को उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा, महेंद्र चंद को उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सोलन, बलबीर सिंह को उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा (गुणवत्ता)
लाहौल स्पीति, शांता चौहान को उप निदेशक प्रारंभिक (गुणवत्ता)
- मंडी, कुलदीप सिंह को उप निदेशक उच्चतर शिक्षा किन्नौर, रीता गुप्ता को उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा (गुणवत्ता)
- सिरमौर, मधु जनार्था को रोड सेफ्टी सेल परिवहन निदेशालय शिमला, नीलम कुमारी को उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा (गुणवत्ता)
- जिला ऊना, निशा गुप्ता को उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा (गुणवत्ता)
बिलासपुर, विकास महाजन को उप निदेशक उच्चतर शिक्षा कांगड़ा, सुनील दत्त को उप निदेशक प्रारंभिक (गुणवत्ता) कुल्लू, हमरिंदर को उप निदेशक उच्चतर शिक्षा सिरमौर, रेनू कौशल को उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा शिक्षा निदेशालय शिमला, बलविंदर सिंह को उपबनिदेशक प्रारंभिक (गुणवत्ता)
यह भी पढ़ें- हिमाचल में 2000 किलोमीटर लंबी सड़कें होंगी चकाचक, 500 नए रोड बनाने का भी एलान
शिमला, अरुण गौतम को उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा किन्नौर, नरेश कुमारी को उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बिलासपुर, राजेंद्र कुमार को उप निदेशक प्रारंभिक (गुणवत्ता) सोलन, पूनम बिष्ट को उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा ऊना, लता वर्मा को उपनिदेशक प्रारंभिक शिमला शिक्षा निदेशालय, मीना कुमारी को उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा शिक्षा निदेशालय शिमला।
सुशील कुमार को उप निदेशक प्रारम्भिक (गुणवत्ता)किन्नौर, निशा बलूनी को उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा शिमला, गोपाल सिंह को उप निदेशक उच्चतर शिक्षा सोलन में तनाती दी गई है। इसके साथ ही सरकार ने उप निदेशक हमीरपुर का कार्यभार देख रहे अनिल कुमार को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमलेहर,
- अशोक कुमार को जीएसएस सुजानपुर, बनिता कुमारी को जीएसएसएस जरेल जिला मंडी में तैनाती दी है वह रोड सेफ्टी सेल में तैनात थी।
- प्रकाश चंद को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला, योगेंद्र सिंह को वर्क सुपरवाइजर बिलासपुर व प्यार चंद को वर्क सुपरवाइजर चंबा में तैनाती दी है।
यह भी पढ़ें- न्यू ईयर पर पर्यटकों के स्वागत के लिए 'पहाड़ों की रानी' तैयार, हिमाचल आने से पहले डायरी में नोट करते जाएं ये बातें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।