हिमाचल के राशन डिपो में क्या इस बार मिलेगा सरसों का तेल? अदाणी सहित सात कंपनियां आईं सप्लाई के लिए आगे
Himachal Pradesh Ration Depot हिमाचल प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को सस्ते सरसों तेल के लिए अब और इंतजार नहीं करना होगा। आपूर्ति के लिए आमंत्रित निविदाओं में अदाणी समेत सात कंपनियां शामिल हुईं हैं। सबसे कम बोली वाली कंपनी को जिम्मा मिलेगा। दो माह से आपूर्ति बंद होने पर रिफाइंड तेल दिया जा रहा था। दालों की आपूर्ति में भी चार-पांच दिन लगने की उम्मीद है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh Ration Depot, हिमाचल प्रदेश के 19.40 लाख राशन कार्ड धारकाें को आखिर दो माह से नहीं मिल रहा सरसों का तेल बाजार से सस्ते दामों पर जल्द डिपो में मिलने की उम्मीद है। सरसों के तेल की आपूर्ति के लिए आमंत्रित की गई निविदाओं में अदाणी सहित सात कंपनियां आगे आई हैं।
इनमें से सबसे कम यानी एल वन कंपनी को तेल की सप्लाई का जिम्मा सौंपा जाना है। अभी इस संबंध में सरकार निर्णय लेगी कि आखिर किस दाम पर सरसों का तेल खरीदना है। बीते करीब दो माह से सरसों के तेल की सप्लाई के समाप्त होने से राशन कार्ड धारकों को दो लीटर रिफाइंड तेल दिया जा रहा है।
प्रदेश में पांच हजार राशन डिपो के माध्यम से सरसों का तेल सप्लाई करने को जिन सात कंपनियों ने निविदाओं में भाग लिया है, उनमें अदाणी के अलावा गोकुल एग्रो, गोकुल एग्री, महावीर आयल, एमएसआर परिवार, महेश एडिबल आदि शामिल हैं।
दो बार अधिक दाम के कारण निविदाएं रद
दो बार सरसों के तेल की सप्लाई को लेकर आमंत्रित की गई निविदाओं को अधिक दाम आने के कारण रद किया गया। बताया जा रहा है कि इस बार दाम कम आया है। हालांकि सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ही तय होगा कि किस दाम में सरसों का तेल मिलेगा।
146 और 153 रुपये प्रति लीटर दाम
दो माह पूर्व राशन कार्ड धारकों को जिनमें गरीब और एनएफएसए यानी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत आने वाले परिवारों और एपीएल को एक ही दाम 146 रुपये प्रति लीटर की दर से जबकि आयकरदाताओं को 153 रुपये प्रति लीटर सरसों का तेल दिया जा रहा था। कंपनियां गोदामों तक तेल की सप्लाई पहुंचाती हैं और गोदामों से डिपोधारक लाते हैं।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में 1,404 स्कूल प्रवक्ताओं को नियुक्ति की तिथि से मिलेगा नियमित स्केल, कोर्ट के आदेश के बाद बड़ी राहत
दालों की सप्लाई चार से पांच दिन में
उड़द, दाल चना और मलका के नए स्टाक की सप्लाई को चार से पांच दिन लगने की उम्मीद है। डिपो में उड़द और कुछ स्थानों पर मलका ही मिल रही है। राशन कार्ड धारकों को तीन दालें बाजार से सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाई जाती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।