Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल विधानसभा सत्र को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, एक हजार से अधिक जवान रहेंगे तैनात; ड्रोन से होगी निगरानी

    हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू हो रहा है। इस दौरान शिमला में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। करीब एक हजार से ज्यादा जवान शहर में सुरक्षा में तैनात रहेंगे। सीसीटीवी और ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी। विधानसभा सत्र के लिए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शहर के प्रवेशद्वारों पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है।

    By Rohit Sharma Edited By: Suprabha Saxena Updated: Thu, 06 Mar 2025 07:06 PM (IST)
    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश बजट सत्र को लेकर पुलिस सतर्क

    जागरण संवाददाता, शिमला।  शिमला में 10 मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र के दौरान शहर में पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा।

    एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि शहर में सुरक्षा की दृष्टि से इंतजाम चाक चौबंद रहेंगे। करीब एक हजार से ज्यादा जवान शहर में सुरक्षा में तैनात रहेंगे। इसके अलावा सीसीटीवी व ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी।

    उन्होंने बताया कि विधानसभा सत्र के लिए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शहर के प्रवेशद्वार शोघी बैरियर, टुटू चौक, मशोबरा बाइफिरकेशन, मैहली-जुन्गा बाईपास, सैंज खड्ड, कुपवीं, चौपाल के अंतरराज्यीय बैरियर कुडडू और जमराड़ी चेक पोस्ट पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में एक हजार लोगों को मिलेगी नौकरी, 1400 करोड़ की लागत से लगेगा इथेनॉल प्लांट

    बाहरी क्षेत्र से आने वाले हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। 10 मार्च से 28 मार्च तक चलने वाले विधानसभा के बजट बजट सत्र के लिए तैयार किए ट्रैफिक प्लान के मुताबिक शिमला शहर को पांच सेक्टरों में बांटने की तैयारी है।

    किस सेक्टर में कौन सा क्षेत्र

    टुटू से कैनेडी हाउस तक पहला सेक्टर रहेगा। दूसरा सेक्टर शोघी से रेलवे स्टेशन तक होगा। रेलवे स्टेशन से कुमार हाउस तीसरा सेक्टर चिह्नित किया है। इस सेक्टर में विधानसभा परिसर के चारों तरफ पुलिस की तैनाती रहेगी।

    विस परिसर की सड़कों पर बैरिकेड्स के साथ हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे। रेलवे स्टेशन से ओल्ड बस स्टैंड होते सचिवालय को चौथा सेक्टर जबकि विक्ट्री टनल से वाया लक्कड़ बाजार-ढली को सेक्टर पांच में रखा है। मुंख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, राज्यपाल और मंत्रियों के विधानसभा आगमन को लेकर पुलिस अलर्ट पर रहेगी।

    ड्रोन और कंट्रोल रूम से होगी माॅनीटरिंग

    विस बजट सत्र के दौरान यातायात व्यवस्था की निगरानी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम से होगी। अधिकारी रियल टाइम ट्रैफिक को जान सकेंगे। साथ में यातायात को सुचारू चलाने के लिए अधिकारी यहीं से ट्रैफिक जवान को निर्देश देंगे। असामाजिक तत्वों एवं संदिग्ध गतिविधियों पर भी तीसरे आंख का कड़ा पहरा रहेगा। इसके अलावा ड्रोन की नजर रहेगी।

    बिना पहचान पत्र किसी को नहीं दे कमरा

    थाना और चौकी प्रभारियों को बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, होटल, गुरुद्वारे, धर्मशाला और गेस्ट हाउस में चेकिंग बढ़ाने के निर्देश दिए है। भीड़भाड़ वाली जगहों पर कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। एसपी शिमला ने शहर के होटल संचालकों से अपील की है कि बिना पहचान पत्र के किसी को भी कमरा नहीं दे।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: प्राइमरी स्कूलों में अब मोबाइल ऐप से लगेगी हाजिरी, नहीं माना नियम तो होगी कार्रवाई