Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: प्राइमरी स्कूलों में अब मोबाइल ऐप से लगेगी हाजिरी, नहीं माना नियम तो होगी कार्रवाई

    हिमाचल प्रदेश (Himachal News) की प्राथमिक पाठशालाओं में पहली अप्रैल से शिक्षकों और विद्यार्थियों की हाजिरी अब मोबाइल ऐप से लगेगी। शिक्षा निदेशालय में हुई समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए गए। ऐप से हाजिरी नहीं लगाने वाले टीचरों पर कार्रवाई की जाएगी। समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय में स्थापित विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) ने स्मार्ट उपस्थिति मोबाइल ऐप तैयार की है।

    By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Thu, 06 Mar 2025 09:40 AM (IST)
    Hero Image
    हिमाचल में प्राइमरी स्कूलों में पहली अप्रैल से मोबाइल ऐप से लगेगी हाजिरी।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal News) की प्राथमिक पाठशालाओं में पहली अप्रैल से शिक्षकों व विद्यार्थियों की हाजिरी अब मोबाइल ऐप से लगेगी। सचिव शिक्षा राकेश कंवर की अध्यक्षता में बुधवार को शिक्षा निदेशालय में हुई समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐप से हाजिरी नहीं लगाने वाले टीचरों पर होगी कार्रवाई

    यदि कोई शिक्षक ऐप से हाजिरी नहीं लगाएगा तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय में स्थापित विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) ने स्मार्ट उपस्थिति मोबाइल ऐप तैयार की है।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में एक हजार लोगों को मिलेगी नौकरी, 1400 करोड़ की लागत से लगेगा इथेनॉल प्लांट

    उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में पहले से इस ऐप से हाजिरी लग रही है। यह आदेश प्राथमिक स्कूलों को भी थे, लेकिन प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की हाजिरी की प्रतिशतता काफी कम है। अब इसे अनिवार्य कर दिया है।

    हिमाचल के 9,900 प्राथमिक स्कूलों में नहीं है बायोमीट्रिक मशीनें

    हिमाचल प्रदेश (Himachal News) के लगभग 9,900 प्राथमिक स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीनें भी नहीं हैं। शिक्षा मंत्रालय के दिशानिर्देशों के मुताबिक सभी स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों की रियल टाइम हाजिरी लेना जरूरी है। विद्या समीक्षा केंद्र ने राज्य, जिला स्तर पर डैशबोर्ड तैयार किए हैं, जिसमें स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति का डाटा राज्य, जिला स्तर पर ऑनलाइन अधिकारी देख सकते हैं।

    बैठक में स्कूलों में शिक्षा में गुणात्मक सुधार के निर्देश दिए गए। उपनिदेशकों को कहा गया कि वे स्कूलों का औचक निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में पुस्तकालय का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग बच्चे करें, इसे सुनिश्चित किया जाए। पुस्तकालय में डिजिटल तकनीक को बढ़ाया जाए।

    रेरा अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया बदली

    वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) के अध्यक्ष व दो सदस्यों के चयन को लेकर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया की अध्यक्षता में वाली चयन समिति की बुधवार को होने वाली बैठक टल गई। चयन समिति अब इन पदों के लिए आवेदकों के 10 व 11 मार्च को साक्षात्कार लेगी।

    हालांकि, आवेदकों की तरफ से साक्षात्कार देना अनिवार्य नहीं है। इस समय अध्यक्ष पद की दौड़ में प्रमुख रूप से पूर्व रेरा सदस्य राजीव वर्मा, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के अतिरिक्त मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) एवं सेवानिवृत्त मुख्य सचिव आरडी धीमान शामिल है। अध्यक्ष के लिए साक्षात्कार 10 व सदस्यों के लिए 11 मार्च को होंगे। अध्यक्ष के लिए सात व सदस्यों के दो पदों के लिए 21 आवेदन आए हैं।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल के पहले DGP आइबी नेगी का 93 साल की उम्र में निधन, मुख्यमंत्री ने जताया दुख