Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में एक हजार लोगों को मिलेगी नौकरी, 1400 करोड़ की लागत से लगेगा इथेनॉल प्लांट

    हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश में जल्द ही भारत की पहली एपीआई ग्रीन हाइड्रोजन और 2जी इथेनाल की एकीकृत विनिर्माण सुविधा स्थापित होगी। इससे ग्रीन हाइड्रोजन और 2जी इथेनॉल का होगा उत्पादन होगा। खास बात है कि इसस 1000 युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।। हिमाचल प्रदेश हरित ऊर्जा क्षेत्र में देश का पहला अग्रणी राज्य बनेगा।

    By Parkash Bhardwaj Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 05 Mar 2025 06:38 PM (IST)
    Hero Image
    हिमाचल में जल्द लगेगा ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश के युवाओं को जल्द ही नई नौकरियां मिलेंगी। सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की उपस्थिति में राज्य सरकार और मेसर्स स्प्रे इंजीनियरिंग डिवाइसेज लिमिटेड चंडीगढ़ के मध्य 1400 करोड़ रुपये की लागत से सोलन जिला के बीबीएन में भारत की पहली एपीआई, ग्रीन हाइड्रोजन और 2जी इथेनॉल की एकीकृत विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए मेमोरेंडम ऑफ कमिटमेंट (एमओसी) हस्ताक्षरित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एकीकृत सुविधा से एक हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस परियोजना के लिए पहले चरण में 30 मेगावाट ग्रीन हाइड्रोजन की आवश्यकता और आने वाले समय में 50 मेगावाट ग्रीन हाइड्रोजन की आवश्यकता होगी।

    हरित ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनेगा हिमाचल

    सोलन जिला के नालागढ़ में आयल इंडिया लिमिटेड के सहयोग से एक मेगावाट का ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश हरित ऊर्जा क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनने जा रहा है।

    उन्होंने संबंधित कंपनी को यह परियोजना को एक वर्ष के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश को मार्च 2026 तक देश के हरित ऊर्जा राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है और इस दिशा में अनेक पहल शुरू की गई हैं।

    यह भी पढ़ें- Sanjauli Masjid Controversy: संजौली मस्जिद की तीसरी मंजिल तोड़ने का काम शुरू, 15 मार्च को फिर होनी है सुनवाई

    इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से निदेशक उद्योग डॉ. युनूस और कंपनी की ओर से प्रबंध निदेशक विवेक वर्मा ने एमओसी पर हस्ताक्षर किए।

    उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, विधायक संजय अवस्थी, सलाहकार अधोसंरचना अनिल कपिल, अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी नजीम, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, अतिरिक्त निदेशक उद्योग तिलक राज शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

    दो हजार लोगों को नौकरियां

    उधर, बीते मंगलवार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल के विभिन्न पदों पर नौकरियों को मंजूरी दी है। सीएम सुक्खू ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,

    हमारी सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के माध्यम से विभिन्न विभागों में 2000 से अधिक पदों की भर्ती शुरू करने को मंज़ूरी प्रदान कर दी है। इसके लिए अभ्यर्थियों को आयु में दो वर्ष की छूट दी जा रही है। हम युवाओं को निष्पक्ष और पारदर्शी चयन प्रक्रिया के माध्यम से उनकी मेहनत और योग्यता का सही सम्मान दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट पर हिमाचल पुलिस ने पंजाब की दो महिला नशा तस्करों को दबोचा, कनाडा भागने की थी तैयारी