Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली एयरपोर्ट पर हिमाचल पुलिस ने पंजाब की दो महिला नशा तस्करों को दबोचा, कनाडा भागने की थी तैयारी

    कंगड़ा पुलिस (Himachal News) ने दिल्ली एयरपोर्ट पर दो महिला नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिलाएं कुलवंत कौर और जर्मनप्रीत कौर पंजाब की रहने वाली हैं और कनाडा भागने की फिराक में थीं। उनके पास से पासपोर्ट भी बरामद हुए हैं। पुलिस गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ कर रही है ताकि उनके अन्य साथियों को भी पकड़ा जा सके।

    By neeraj vyas Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Wed, 05 Mar 2025 12:21 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतिकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, धर्मशाला। कनाडा भागने की फिराक में चिट्टा तस्कर दो महिलाओं को कांगड़ा पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ने में सफलता हासिल की है।

    गिरफ्तार दोनों महिलाएं कुलवंत कौर व जर्मनप्रीत कौर पंजाब की रहने वाली हैं और कनाडा भागने की फिराक में थी, उनके पास से पासपोर्ट भी बरामद हुए हैं।

    गिरफ्तार हुई महिलाओं ने पुलिस की पूछताछ जारी

    पुलिस टीम गिरफ्तार हुई महिलाओं से पूछताछ कर रही है ताकि उनके अन्य साथियों को भी पकड़ा जा सके। यह भी पड़ताल हो रही है कि गिरफ्तार महिलाओं का सरगना कौन है, जो यह नेटवर्क कौन चला रहा है। कांगड़ा पुलिस ने महिलाओं के बैंक खाते, बैंक ट्रांजेक्शन व मोबाइल लोकेशन से उन्हें पकड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Himachal News: नशे के खिलाफ एक्शन की तैयारी में सुक्खू सरकार, तस्करी में लिप्त कर्मचारी होंगे सस्पेंड

    पुलिस अधीक्षक कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि 21 जनवरी 2025 की रात्रि को पुलिस थाना धर्मशाला की टीम गश्त पर थी। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर वाहन नंबर एचपी 39बी 9902 को रोककर उसकी तलाशी ली गई, तो वाहन सवार तीन युवकों शशांक विष्ट निवासी देहरादून, आयुष व सवातंग शाही निवासी धर्मशाला के पास से 30 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।

    ऐसे पकड़ी गईं दोनों नशा तस्कर महिलाएं

    इस बारे में पुलिस थाना धर्मशाला में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। नशे के मुख्य सरगना तक पहुंचने के लिए पुलिस ने तीनों युवकों से कड़ी पूछताछ की। पूछताछ के दौरान ही यह तथ्य सामने आया कि उन्होंने चिट्टा पंजाब की दो महिलाओं कुलवंत कौर व जर्मनप्रीत कौर से खरीदा था।

    इसके अतिरिक्त जांच में यह भी सामने आया कि तीनों युवकों ने इन दोनों महिलाओं के बैंक खातों में यूपीआई के माध्यम से लगभग 4.50 लाख का लेने-देन किया है। जिससे नशा तस्करी से जुड़ी वित्तीय गतिविधि स्पष्ट हुई।

    इसके बाद दोनों महिलाओं के मोबाइल का तकनीकी विक्ष्लेषण करने पर इनकी लोकेशन दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास पाई गई। लोकेशन के आधार पर 28 फरवरी 2025 को पुलिस थाना धर्मशाला से एक विशेष पुलिस दल दिल्ली रवाना किया गया। वहां काफी प्रयासों के बाद दोनों महिलाओं को दिल्ली एयरपोर्ट के भीतर से तीन मार्च 2025 को गिरफ्तार किया गया।

    कनाडा भागने के फिराक में थी दोनों आरोपी महिलाएं

    तलाशी के दौरान उनके पास से पासपोर्ट बरामद हुए, जिसमे यह स्पष्ट हुआ कि यह कनाडा फरार होने की फिराक में थीं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके।

    इसके अतिरिक्त इनकी आर्थिक स्थिति, संपत्तियों एवं बैक खातों की जांच की जा रही है ताकि यह भी पता लगाया जा सके कि व नशे के कारोबार से कितनी संपत्ति अर्जित कर चुकी हैं। कांगड़ा पुलिस अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई में लगातार प्रयासरत है।

    यह भी पढ़ें- नशा तस्करों के खिलाफ हिमाचल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शाह गैंग से जुड़े 30 तस्कर गिरफ्तार