नशा तस्करों के खिलाफ हिमाचल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शाह गैंग से जुड़े 30 तस्कर गिरफ्तार
हिमाचल पुलिस ने शाह गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस नशा तस्करी गिरोह के बैंक खातों की जांच में करोड़ों रुपये के लेन-देन का खुलासा हुआ है। पुलिस ने अब तक 30 तस्करों को गिरफ्तार किया है और 50 तस्करों के लगभग 5 करोड़ रुपये को फ्रीज कर दिया है। इस सप्ताह और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल सहित उत्तर भारत के राज्यों पंजाब, हरियाणा व उत्तराखंड में नशे का रैकेट चलाने वाली शाह गैंग शिमला पुलिस के निशाने पर है।
इन चिट्टा तस्करों के बैंक खातों को खंगालने पर शिमला पुलिस ने पाया कि शाह गैंग से जुड़े तस्करों के खाते से करोड़ों रुपये का लेनदेन ऑनलाइन हुआ है। पुलिस ने गिरोह से जुड़े लगभग 50 तस्करों के बैंक खातों से लगभग पांच करोड़ रुपये को फ्रीज कर दिया है।
अब तक 30 तस्कर गिरफ्तार
शाह गैंग पर चिट्टा तस्करी के आरोप हैं। पुलिस अभी तक शाह गिरोह से जुड़े 30 तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से ज्यादातर तस्करों की गिरफ्तारियां ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के आधार पर ही की गई हैं। इस गिरोह के सरगना संदीप शाह को पुलिस ने कोलकाता (बंगाल) से 27 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में नशे की ओवरडोज से 11 लोगों ने गंवाई जान , सरकार ने विधानसभा में दी जानकारी
यह कोलकाता में बैठकर पूरे रैकेट को ऑपरेट करता था। पुलिस के अनुसार गैंग से जुड़े सैकड़ों तस्कर रडार पर हैं। इस सप्ताह शिमला पुलिस गैंग से जुड़े कई तस्करों को गिरफ्तार कर सकती है। इसके लिए पुलिस ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के अलावा अन्य गतिविधियों को आधार बना रही है।
दिल्ली से करते थे नशे की सप्लाई
शाह गैंग के गुर्गे दिल्ली से उत्तर भारत के कई राज्यों में नशे की सप्लाई करते थे। संदीप शाह की गिरफ्तारी के बाद आए दिन शिमला पुलिस जिले में चिट्टे के साथ नशा तस्करों को गिरफ्तार कर रही है। शाह गैंग के अलावा अन्य राज्यों से चिट्टे की सप्लाई करने वाले बड़े सप्लायरों पर भी पुलिस नजर बनाए हुए है।
39 दिन में 118 आरोपित किए गिरफ्तार
शिमला जिले में नशे के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई जारी है। जिले में 38 दिन में एनडीपीएस के तहत 38 मामले दर्ज किए हैं। इनमें 118 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें चिट्टा, चरस, अफीम, स्मैक, नशीली गोलियों के मामले शामिल हैं। जिले से नशे को समाप्त करने के लिए पुलिस ने मिशन क्लीन शुरू किया है।
चिट्टे के मामले में पुलिसकर्मियों व नशा तस्करों के घर पर दबिश
बता दें कि विशेष जांच बल (एसटीएफ) ने कुल्लू जिले के कई स्थानों पर पुलिस कर्मियों व नशा तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी गई लेकिन टीम के हाथ कुछ नहीं लगा। कुल्लू जिला में भी तीन पुलिस कर्मियों के घरों में दबिश दी गई है। आनी में एक पुलिस कर्मी के घर पर टीम ने दबिश दी, इस बारे में पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी।
आरोप है कि आनी के लुहरी में एक ऐसा परिवार भी है जिसके सभी सदस्य नशा तस्करी में संलिप्त हैं। लेकिन इनके गिरेबान तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच रहे हैं। इस परिवार के एक सदस्य को हाल ही में आनी में हुई चिट्टे के सेवन से युवक की मौत मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि परिवार को कुछ पुलिस कर्मियों का भी संरक्षण प्राप्त है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जिला कुल्लू में जो भी चिट्टा तस्कर हैं, उनकी गिरफ्तारी की जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।