काले झंडे व जूते फेंकने पर विधानसभा में मुकेश और जयराम ठाकुर में नोकझोंक,...हिमाचल में गलत परंपरा आरंभ
Himachal Pradesh Vidhan Sabha हिमाचल प्रदेश विधानसभा सत्र में राजस्व मंत्री की गाड़ी पर काले झंडे फेंकने की घटना पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बीच तीखी बहस हुई। अग्निहोत्री ने इसे गलत परंपरा बताया जबकि ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसी परंपरा वर्तमान सरकार ने शुरू की है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh Vidhan Sabha, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की गाड़ी पर थुनाग में काले झंडे और जूते फेंकने की घटना को लेकर विधानसभा में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बीच तीखी नोकझोंक हुई। अग्निहोत्री ने कहा कि मंत्री की तिरंगा लगी गाड़ी पर काले झंडे और जूते फेंकना उचित परंपरा नहीं है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह सिलसिला जारी रहा, तो भविष्य में जब आप किन्नौर और अन्य विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे, तो आपको भी इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे कृत्यों के लिए सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और इस गलत परंपरा को समाप्त किया जाना चाहिए।
जयराम ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि यह परंपरा उन्होंने नहीं, बल्कि वर्तमान सरकार ने शुरू की है। उन्होंने बताया कि जब वह किन्नौर और लाहुल गए थे, तब उन्हें काले झंडे दिखाए गए और उनकी गाड़ी पलटने की कोशिश की गई, जिससे उनकी जान को खतरा उत्पन्न हुआ। ठाकुर ने यह भी कहा कि पिछले तीन वर्षों में वर्तमान सरकार एक भी पटवार सर्कल या पटवार खाना नहीं बना सकी, जबकि उन्होंने करोड़ों की इमारतें बनाई हैं।
भाजपा के विधायक दिल्ली से धन रुकवाते हैं : मुकेश
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम के सवालों का उत्तर देते हुए कहा कि जलशक्ति विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि विपक्ष के नेता के निर्देशों का पालन किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जब ठाकुर मुख्यमंत्री थे, तब विपक्ष के नेताओं को मिलने वाली सुविधाएं कम की गई थीं। अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा के विधायक दिल्ली में जाकर धन रुकवाते हैं और केंद्रीय मंत्री भी कहते हैं कि यदि धन जारी किया गया, तो बवाल हो जाएगा।
बेला सरदार को अपने आइजीएमसी से हटाया, उसने एक करोड़ मदद की
उपमुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि आपदा में ऊना के लोगों द्वारा सराज के लिए 10,000 राशन की किट भेजी गई है। उन्होंने जयराम ठाकुर को याद दिलाया कि बेला सरदार, जिसे इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (आइजीएमसी) शिमला से हटाया गया, ने उनके विधानसभा क्षेत्र में आपदा प्रभावितों के लिए एक करोड़ रुपये बांटे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।