Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में JEE-NEET समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मिलेगी फ्री कोचिंग की सुविधा, यहां देखें पूरी जानकारी

    Updated: Sat, 10 Feb 2024 01:25 PM (IST)

    Himachal Pradesh हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र ने विभिन्न वर्गों के उम्मीदवारों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग का टाइम-टेबल जारी किया है। HAS की प्रारंभिक परीक्षा की कोचिंग पहली से 31 मई तक नेट और सेट की कोचिंग पहली अप्रैल से 31 मई तक और पहली अक्टूबर से 30 नवंबर तक होगी। बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर्स की कोचिंग पहली अप्रैल से 31 मई तक आयोजित होगी।

    Hero Image
    हिमाचल में JEE-NEET समेत कई प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए मिलेगी फ्री कोचिंग की सुविधा

    जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला के पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र ने विभिन्न वर्गों के उम्मीदवारों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग की समयसारिणी जारी की है। सत्र 2024-25 के लिए जारी समयसारिणी के अनुसार उम्मीदवार नीट, जेईई, एचएएस समेत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग हासिल कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेईई-नीट के लिए 15 मार्च से शुरू होंगी क्लास

    जेईई, नीट, बीटेक की कोचिंग 15 मार्च से 15 जून तक आयोजित होगी, जबकि एचएएस प्रारंभिक परीक्षा की कोचिंग पहली से 31 मई तक, नेट और सेट की कोचिंग पहली अप्रैल से 31 मई तक और पहली अक्टूबर से 30 नवंबर तक होगी। बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर्स की कोचिंग पहली अप्रैल से 31 मई तक आयोजित होगी।

    इन लोगों को मिलेगी फ्री कोचिंग

    पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक प्रो. जोगेंद्र सिंह धीमान ने बताया कि अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित अभ्यर्थियों, जिनके परिवार की वार्षिक आय आठ लाख रुपये से कम है तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय पांच लाख रुपये से कम है, को प्रशिक्षण निश्शुल्क प्रदान किया जाएगा।

    2500 रुपए लिए जाएंगे प्रतिमाह

    इसके अलावा सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों से प्रशिक्षण कोर्स का शुल्क 2500 रुपये प्रति माह लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र आवश्यक प्रमाण पत्रों सहित निदेशक के कार्यालय को भेजें। आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में निदेशक के कार्यालय से निश्शुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं या विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

    उम्मीदवार 11 मार्च तक करें आवेदन

    चयनित अभ्यर्थियों की सूची पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के सूचना पट्ट पर उपलब्ध करवा दी जाएगी। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षण देने के इच्छुक विषय विशेषज्ञ कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। प्रो. जोगेंद्र सिंह धीमान ने बताया कि जेईई, नीट, बीटेक परीक्षा के लिए कोचिंग लेने के लिए उम्मीदवार 11 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद 15 मार्च को चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।

    27 फरवरी तक किया जा सकेगा आवेदन

    एचएएस प्रारंभिक परीक्षा की कोचिंग के लिए उम्मीदवार 27 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे और चयनित उम्मीदवारों की सूची 29 फरवरी को जारी की जाएगी। नेट और सेट की कोचिंग प्राप्त के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 मार्च रखी गई है। इसके बाद 30 मार्च तक चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी होगी। बैंक प्रोबेशनरी आफिसर्स की कोचिंग प्राप्त करने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 मार्च रखी गई है और चयनित उम्मीदवारों की सूची 30 मार्च को जारी की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Himachal: आयुष विभाग में 120 पदों पर निकली बंपर भर्ती, उम्मीदवार इस तारीख तक ऐसे करें आवेदन

    यह भी पढ़ें- सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, हिमाचल में आज से शुरू होगा वन मित्र भर्ती का फिजिकल टेस्ट; जानें पूरा टाइम-टेबल