Move to Jagran APP

सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, हिमाचल में आज से शुरू होगा वन मित्र भर्ती का फिजिकल टेस्ट; जानें पूरा टाइम-टेबल

Himachal Pradesh हिमाचल प्रदेश के वन विभाग के अंतर्गत जिलों में भरे जाने वाले 98 वन मित्र के लिए दस फरवरी से शारीरिक दक्षता यानी आज से परीक्षा का आयोजन होगा। इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आने वाली 12 फरवरी को चंबा परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी वन बीटों के लिए इसी स्थान पर भर्ती होगी।

By Chamba Office Edited By: Prince Sharma Published: Sat, 10 Feb 2024 09:28 AM (IST)Updated: Sat, 10 Feb 2024 09:28 AM (IST)
हिमाचल में आज से शुरू होगा वन मित्र भर्ती का फिजिकल टेस्ट; जानें पूरा टाइम-टेबल

संवाद सहयोगी, चंबा। (Himachal Van Mitra Recruitment ) वन विभाग के तहत जिला में भरे जाने वाले 98 वन मित्र के लिए 10 फरवरी से शारीरिक दक्षता यानी आज से परीक्षा होगी। इसके लिए वन विभाग की ओर से वन मंडल स्तर पर आयोजित की जाने वाली शारीरिक परीक्षा के लिए शेडयूल जारी कर दिया है।

loksabha election banner

भर्ती फॉरेस्ट चेक पोस्ट करियां में होगी भर्ती प्रक्रिया

मुख्य वन अरण्यपाल अभिलाष दामोदरन ने बताया कि दस फरवरी को वन मंडल के तहत टिकरी परिक्षेत्र की भर्ती फारेस्ट चेक पोस्ट करियां में भर्ती प्रक्रिया होगी। वहीं 11 को मसरूंड जबकि 12 फरवरी को चंबा परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी वन बीटों के लिए इसी स्थान पर भर्ती होगी।

साढ़े आठ बजे से शुरू होगी भर्ती

इसके अलावा चुराह वन मंडल के तहत 12 फरवरी को चकोली वन मंडल के तहत सभी बीटों की भर्ती बरोटी मैदान में, हिमगिरी वन परिक्षेत्र की भर्ती 13 फरवरी को वन परिक्षेत्र कार्यालय हिमगिरी, तीसा की 14 को हैलीपैड भंजराडू, भलेई वन परिक्षेत्र की भर्ती चौडा डैम साइट, वन मंडल डलहौजी की बकलोह वन परिक्षेत्र की 12 तारीख को घटासनी वन विभाग के विश्राम गृह के नजदीक, भटियात की 12 को टुंडी में, चुवाड़ी की 13 को सुदली चौक, वहीं भरमौर वन मंडल की सवाई वन परिक्षेत्र की 13 को वन परिक्षेत्र कार्यालय सवाई इसी तरह से भरमौर व त्रेहटा वन परिक्षेत्र की भी सवाई में ही भर्ती होगी। उपरोक्त सभी जगह भर्ती प्रक्रिया सुबह 8:30 बजे शुरू होगी।

यह भी पढ़ें- Himachal: हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी का निधन, हार्ट अटैक से गई जान

यह भी पढ़ें- Himachal Weather Today: हिमाचल में सर्दी का कहर जारी, शिमला से ज्यादा ठंडी ऊना व सोलन की रातें; माइनस नौ तक लुढ़का पारा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.