हिमाचल प्रदेश में चली तबादला एक्सप्रेस, हाईकोर्ट के आदेश के बाद 93 डॉक्टरों का हुआ ट्रांसफर; देखें लिस्ट
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 93 डॉक्टरों के ट्रांसफर किए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के निर्देश पर यह आदेश जारी किए हैं। बदले गए चिकित्सा अधिकारियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सिविल अस्पतालों में भेजा गया है। बता दें कि 17 चिकिसक मंडी जिले से और 14 चिकित्सा अधिकारी टांडा मेडिकल कॉलेज से बदले गए बदले गए हैं।

राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल सरकार ने 93 चिकित्सा अधिकारियों का तबादला किया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किए गए। विभाग ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के निर्देश पर तबादला आदेश जारी किए हैं। बदले गए चिकित्सा अधिकारियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सिविल अस्पतालों में भेजा गया है। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने एक जनहित याचिका की सुनवाई के बाद चिकित्सकों के तबादला आदेश दिए थे।
इन जगहों से इतने डॉक्टरों का हुआ ट्रांसफर
सोमवार को जारी अधिसूचना में डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कांगड़ा स्थित टांडा से 14 चिकित्सा अधिकारी बदले गए हैं। जोनल अस्पताल धर्मशाला से तीन डॉक्टरों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। इसके अलावा मंडी जिले से 17 चिकित्सक शामिल हैं।
नेरचौक मेडिकल कालेज से छह डॉक्टर बदले गए हैं। टांडा मेडिकल कॉलेज से बदले गए 14 डॉक्टरों में डॉ. शिप्रा ठाकुर, डॉ. विकास नायर, डॉ. अंशु मोदगिल, डॉ. ब्रिज चौधरी, डॉ. दिव्यम कौशल, डॉ. कर्ण शर्मा, डॉ. जयती धीमान, डॉ. दामिनी कौशल, डॉ. सुप्रिया प्रसाद, डॉ. अकांक्षा चांद, डॉ. शिवानी, डॉ. ऐश्वर्या अदिति, डॉ. पूजा ठाकुर व डॉ. विजय कालिया शामिल हैं।
इन जोनल अस्पतालों से भी हुआ तबादला
इसके अलावा जोनल अस्पताल धर्मशाला से तीन चिकित्सकों को बदला गया है, जिनमें डॉ. कुमार सौरव, डॉ. मंशवी गुलेरिया व डॉ. उदित चौधरी शामिल हैं। जोनल अस्पताल मंडी से पांच चिकित्सा अधिकारियों का तबादला किया गया है।
जोनल अस्पताल से जिन चिकित्सकों का तबादला किया गया है, उनमें डॉ. पुनीत मल्होत्रा को मंडी से पीएचसी बाहली, डॉ. अरविंद बहल को पीएचसी कोट स्नोर, डॉ. रेवा ठाकुर को पीएचसी सुधार, डॉ. दुष्यंत को पीएचसी पौरा लाहुल स्पीति और डॉ. सोनल चौधरी को पीएचसी टिक्कन शामिल हैं।
इसके अलावा जोगेंद्रनगर अस्पताल से डॉ. बलवीर को मंडी के स्यांज भेजा गया है। डॉ. शिवानी को पीएचसी थाडा, डॉ. इशिता को माडल पीएचसी चौक से तत्तापानी और डॉ. अजय को सेरी बंगलों स्थानांतरित किया गया है।
तबादले से इमरजेंसी और ओपीडी सेवाओं पर पड़ेगा असर
जोनल अस्पताल मंडी से पांच चिकित्सकों के तबादले से आपातकालीन सेवाएं तो प्रभावित होंगी ही ओपीडी पर भी इसका असर पड़ेगा। जोनल अस्पताल में पहले ही चिकित्सकों के पद रिक्त चल रहे हैं। ऐसे में पांच चिकित्सकों के एक साथ बदले जाने के कारण समस्या और बढ़ जाएगी।
ये चिकित्सा अधिकारी स्थानांतरित डॉ हितेंद्र को पीएचसी टापरी से पीएचसी स्पीलो, डॉ मोहन लाल को सीएचसी सांशा से पीएचसी गैमूर, डॉ धीरज बंसल को सीएचसी सांशा से पीएचसी थाटीबीड़, डॉ राम सिंह को पीएचसी गोंदला से पीएचसी ऊरटू, डॉ बलवीर वर्मा को जोगेंद्रनगर से पीएचसी सैंज बागड़ा, डॉ अक्षित शर्मा को मॉडल पीएचसी भडेवर से पीएचसी माहोग, डॉ शिवानी को पीएचसी बग्गी से पीएचसी थाटा, डॉ ईशिता ठाकुर को पीएचसी चौक से पीएचसी तत्तापानी हैं।
डॉ अजय सांगला को पीएचसी सेहो से पीएचसी सेरी बंगला, डॉ गौवर को पीएचसी मनियारा से पीएचसी दारचा, डॉ ईशान भारद्वाज को पीएचसी बसाल से पीएचसी बालीवाल, डॉ. पल्लवी को पीएचसी कटलाह से पीएचसी छैला, डॉ अभिषेक कौंडल को एचपीसी बढियारा से पीएचसी मंढोड़घाट स्थानांतरित किया गया है।
यह भी पढ़ें- 'जब तक माफी नहीं मांगते तब तक जारी रहेगा प्रदर्शन', हिमाचल में अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा
टांडा मेडिकल कॉलेज से हुआ इनका ट्रांसफर
डॉ. रूपल शर्मा को कुमार हादस से पीएचसी गुम्मा, डॉ शिप्रा ठाकुर को टांडा मेडिकल कॉलेज से पीएचसी रोपड़ी, डॉ. विकास नायर को टांडा से पीएचसी गुशाणी, डॉ अंशू मोदगिल को टांडा से पीएचसी शोवाड़, डॉ. बारीज चौधरी को टांडा से पीएचसी डोला खरयाणा, डॉ दिव्यम कौशल को टांडा से पीएचसी धरवास, डॉ कर्ण शर्मा को टांडा से पीएचसी मोर्थ जस्सई, डॉ जयंती धीमान को टांडा से पीएचसी सेऊं, डॉ दामिनी कौशल को टांडा से पीएचसी लोहारा, डॉ सुप्रिया प्रसास कौशल को टांडा से पीएचसी सुसनाल, डॉ आंकाक्षा को टांडा से पीएचसी लैहरी सरेल, डॉ शिवानी को टांडा से पीएचसी बड्डू साहनी, डॉ ऐश्वर्या अदिति को टांडा से पीएचसी कुह मझवार, डॉ पूजा ठाकुर को टांडा से पीएचसी करयालग, डॉ विजय कालिया को टांडा से पीएचसी प्रुथी भेजा गया है।
ये डॉक्टर भी अब इन जगहों पर देंगे सेवाएं
डॉ बंदना शर्मा को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज से पीएचसी भाखड़ा, डॉ अर्शी कंवल को हमीरपुर से पीएचसी टोबा, डॉ अंकुश शर्मा को मेडिकल कॉलेज नेरचौक से पीएचसी परवाड़ा, डॉ. मुसरत जावेद को नेरचौक से पीएचसी सरोआ, डॉ स्मृति महाजन को नेरचौक से पीएचसी सैंज, डॉ विजय कुमार को नेरचौक से पीएचसी पिपली, डॉ सताक्षी शर्मा को नेरचौक से पीएचसी बलग, डॉ कुलकृति ठाकुर को नेरचौक से पीएचसी धरांडॉ, डॉ शुभम गौतम को आरएच बिलासपुर से पीएचसी रौड़ा, डॉ हीरालाल बौध को आरएच कुल्लू से पीएचसी जाओं, डॉ सुनील कुमार को कुल्लू से पीएचसी पंदराणू, डॉ रीना घई को कुल्लू से पीएचसी सलोट तैनात किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।