हिमाचल में बर्फबारी से थमे HRTC के पहिए, 123 रूटों पर नहीं चली बसें; यात्रियों को हुई परेशानी
Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को हुई बर्फबारी के कारण बसों का संचालन प्रभावित हुआ है। शिमला मंडी कुल्लू और केलांग डिपो के कई रूट बंद हो गए हैं। एचआरटीसी के अनुसार देर शाम तक 123 रूटों पर यातायात प्रभावित हुआ था जबकि 50 के करीब निजी बसें भी बर्फबारी के चलते तय रूटों पर नहीं जा सकीं।

राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल में शुक्रवार काे प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के कारण बसों का संचालन प्रभावित हुआ है। शिमला, मंडी कुल्लू व केलांग डिपो की कई रूट बंद हुए।
123 रूट यातायात के लिए प्रभावित
यात्रियों को किसी तरह की असुविधा यातायात में न हो इसके लिए निगम प्रबंधन ने कई रूटों को क्लब कर दिया है। एचआरटीसी के अनुसार देर शाम तक 123 रूटों पर यातायात प्रभावित हुआ था जबकि 50 के करीब निजी बसें भी बर्फबारी के चलते तय रूटों पर नहीं जा सकी।
सबसे ज्यादा रूट शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्रों में है। नारकंडा में सुबह से ही बर्फबारी का दौर शुरू हो गया था, जिसके चलते कई रूट सुबह से ही ठप थे।
एचआरटीसी की कई बसें रूटों पर फंस गई हैं। सड़कों पर भारी फिसलन के चलते कई रूटों पर रात्रि बस सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं।
चालकों के लिए एडवाइजरी जारी
बर्फबारी के बाद सड़कों पर फिसलन के चलते निगम प्रबंधन ने चालकों-परिचालकों को बसों के संचालन के दौरान विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बर्फबारी के दौरान किसी भी तरह का जोखिम लेने से बचने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- 'आईआईटी, 3 मेडिकल कॉलेज और...', मनमोहन सिंह के दिल के बेहद करीब था हिमाचल, प्रधानमंत्री रहते की थी खूब मदद
वाहन चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान
प्रबंधन ने बसों को सुरक्षित स्थान पर पार्क करने, कच्ची जमीन पर बसों को न ले जाने, छोटे नालों, नदियों के आसपास बसों का संचालन स्थिति के अनुसार करने, सुरक्षित होने पर ही बसों को रूटों पर आगे ले जाने, रूट पर चलने से पहले विंड स्क्रीन, वाइपर, फॉग लाइटों की अनिवार्य जांच करने, धुंध के दौरान सही लाइट का प्रयोग करने, बसों की रफ्तार कम रखने, बसों को सुरक्षित स्थानों पर पार्क करने, बसें खड़ी करने पर गुटका लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
निगम प्रबंधन ने यात्रियों से भी सड़क की स्थिति सही न होने पर जबरन बसों को आगे ले जाने के लिए चालक परिचालकों को बाध्य न करने का आग्रह किया है। निगम के डीडीएम देवासेन नेगी ने कहा कि चालकों को एडवाइजरी जारी कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।