Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal: नेरवा में सड़क से 500 फीट नीचे खाई में जा गिरी बोलेरो कैंपर, दो युवक थे वाहन में सवार

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 05:25 PM (IST)

    Himachal Pradesh accident शिमला के नेरवा में एक बोलेरो कैंपर के खाई में गिरने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रज्जवल और मनोज के रूप में हुई है जो दियांडली गांव के निवासी थे। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर शवों को निकाला और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

    Hero Image
    शिमला के दियांडली में दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो कैंपर।

    संवाद सूत्र, नेरवा (शिमला)। Himachal Pradesh accident, हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगाें की मौत हो गई। नेरवा से देइयां मार्ग पर एक गाड़ी सैकड़ों फीट गहरी खाई में जा गिरी। नेरवा से लगभग तीन किलोमीटर दूर दियांडली के निकट बीती रात को यह हादसा हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दियांडली में एक बोलेरो कैंपर गाड़ी संख्या एचपी 08 ए 2578 दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से 500 फीट नीचे खाई में जा गिरी। गाड़ी में दो युवक सवार थे। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बेहद भयानक था व गाड़ी के भी परखच्चे उड़ गए। 

    दोनों युवकों की मौके पर ही मौत

    मृतकों की पहचान 28 वर्षीय प्रज्जवल उर्फ गोलू तंगडाईक पुत्र स्व. ओमप्रकाश तंगडाईक गांव दियांडली डाकघर व तहसील नेरवा और 27 वर्षीय मनोज उर्फ जंटी बनाईक पुत्र केदार सिंह गांव दियांडली डाकघर व तहसील नेरवा जिला शिमला के रूप में हुई है।

    ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से निकाले शव

    दोनों मृतकों के शवों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सिविल अस्पताल नेरवा पहुंचाया, जहां उनका पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। इससे पहले ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद खाई में नीचे उतरकर रेस्क्यू अभियान चलाया। नीचे जाकर देखा तो दोनों युवक मृत पड़े थे।

    पुलिस ने शुरू की जांच

    पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस पड़ताल कर रही है कि गाड़ी कैसे गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच में आगे बढ़ेगी। 

    यह भी पढ़ें- 'जिन देवस्थलों पर जाना वर्जित, वहां पिकनिक मनाने पहुंच रहे लोग'... मर्यादा भूलोगे तो, सर्वदेवता समिति ने जताई नाराजगी

    प्रशासन ने परिवार को दी राहत राशि

    एसडीएम चौपाल हेमचंद वर्मा ने कहा कि मृतक के परिवार के सदस्यों को 25-25 हजार बतौर फौरी राहत प्रदान की गई है। इसके अलावा भी नियमानुसार राहत दी जाएगी। 

    यह भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल में गांव की महिला ने नशा तस्करी से जुटा ली 90 लाख रुपये की संपत्ति, पुलिस करेगी जब्त