Himachal Accident: कोटखाई में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, पिता व बेटी सहित तीन की मौत, सांगला में युवक ने गंवाई जान
Himachal Pradesh Road Accident शिमला के कोटखाई में रावला क्यार बघेड़ी मार्ग पर कार खाई में गिरने से पिता-बेटी सहित तीन की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान प्रमोद उनकी बेटी शालू और कृष्ण के रूप में हुई है। वहीं सांगला घाटी में एक अन्य कार दुर्घटना में चरन सिंह नेगी की मौत हो गई

संवाद सूत्र, जुब्बल (शिमला)। Himachal Pradesh Road Accident, जिला शिमला के कोटखाई उपमंडल के अंतर्गत रावला क्यार बघेड़ी संपंर्क मार्ग पर एक कार खाई में गिरने से पिता-बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। पुलिस के अनुसार हादसा शनिवार शाम को हुआ। कार के खाई में गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों की सहायता से कार में सवार तीन लोगों को बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें- सावधान! हिमाचल की सड़कों पर दौड़ रही मौत, 451 ब्लैक स्पाट चिह्नित, केंद्र की रिपोर्ट के बाद हरकत में तीन विभाग
दो लोगों की मौत हो चुकी थी। घायल लड़की को कोटखाई अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान शालू पुत्री प्रमोद व प्रमोद पुत्र हीरू राम गांव बडोन तहसील कोटखाई व कृष्ण पुत्र बालकू गांव कोटला डाकघर हिमरी तहसील कोटखाई जिला शिमला के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें- Kangra News: पिता ने दिहाड़ी लगाकर बेटे के लिए खरीदी थी बाइक, उसी से दुर्घटनाग्रस्त होकर दोनों की मौत
सांगला में कार खाई में गिरने से युवक की मौत
रिकांगपिओ। जनजातीय जिला किन्नौर की सांगला घाटी में शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर मौत और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना कामरू पंचायत के अंतर्गत पालिंगचे संपर्क मार्ग के पास हुई। कार (एचपी 06ए-0732) सड़क से करीब 200 मीटर नीचे गिरी। हादसे में चालक चरन सिंह नेगी पुत्र इंद्र लाल निवासी गांव सांगला की मौके पर ही मौत हो गई। घायल 43 वर्षीय ज्ञान कुमारी पत्नी जोगिंद्र सिंह निवासी गांव रंगारी डाकघर सराहन जिला शिमला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांगला में भर्ती करवाया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है। हादसे की पुष्टि एसडीपीओ भावानगर राजकुमार ने की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।