शिमला में सुबह स्कूल गया 8वीं का छात्र नहीं लौटा घर, पुलिस ने अपहरण का मामला किया दर्ज
Himachal Pradesh Shmla News शिमला में डीएवी स्कूल का एक आठवीं कक्षा का छात्र रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है। राघव वर्मा नाम का यह छात्र मंगलवार सुबह स्कूल गया था लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। उसे आखिरी बार रिज मैदान में देखा गया था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal Pradesh Shmla News, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आठवीं कक्षा का एक छात्र रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया। स्वजन की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बच्चे के नाबालिग होने के कारण पुलिस ने अपहरण का केस बनाया है।
जाखू निवासी मोहर सिंह ने पुलिस में शिकायत दी है कि उनका 13 वर्षीय बेटा राघव वर्मा डीएवी स्कूल लक्कड़ बाज़ार में कक्षा आठवीं का छात्र है। मंगलवार सुबह घर से स्कूल गया था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा।
स्वजन ने उसे ढूंढने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। राघव को आखिरी बार मंगलवार की शाम को रिज मैदान के क्षेत्र में देखा गया है। लड़के के लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, थानों में भी किया संपर्क
पुलिस टीम इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इस दौरान लोगों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस जल्द से जल्द बच्चे का पता लगाया जा सके, इसके लिए टीमें सभी थानों से संपर्क साध रही है।
गत माह तीन बच्चे हुए थे अगवा
गत माह बिशप कॉटन स्कूल के तीन बच्चे अगवा भी कर लिए गए थे। पुलिस ने इन्हें कोटखाई से एक मकान से बरामद किया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया था। ये बच्चे स्कूल हॉस्टल में रहते थे व शाम को रिज मैदान पर घूमने निकले थे, जहां उन्हें अगवा कर लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।