Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला में सुबह स्कूल गया 8वीं का छात्र नहीं लौटा घर, पुलिस ने अपहरण का मामला किया दर्ज

    Updated: Wed, 24 Sep 2025 02:29 PM (IST)

    Himachal Pradesh Shmla News शिमला में डीएवी स्कूल का एक आठवीं कक्षा का छात्र रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है। राघव वर्मा नाम का यह छात्र मंगलवार सुबह स्कूल गया था लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। उसे आखिरी बार रिज मैदान में देखा गया था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    शिमला में आठवीं कक्षा का छात्र लापता हो गया है। पुलिस किडनैपिंग का केस दर्ज किया है। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal Pradesh Shmla News, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आठवीं कक्षा का एक छात्र रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया। स्वजन की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बच्चे के नाबालिग होने के कारण पुलिस ने अपहरण का केस बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाखू निवासी मोहर सिंह ने पुलिस में शिकायत दी है कि उनका 13 वर्षीय बेटा राघव वर्मा डीएवी स्कूल लक्कड़ बाज़ार में कक्षा आठवीं का छात्र है। मंगलवार सुबह घर से स्कूल गया था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा।

    स्वजन ने उसे ढूंढने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। राघव को आखिरी बार मंगलवार की शाम को रिज मैदान के क्षेत्र में देखा गया है। लड़के के लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

    सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, थानों में भी किया संपर्क

    पुलिस टीम इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इस दौरान लोगों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस जल्द से जल्द बच्चे का पता लगाया जा सके, इसके लिए टीमें सभी थानों से संपर्क साध रही है।

    यह भी पढ़ें- शिमला युग मर्डर केस: उम्रकैद में बदला मृत्युदंड तो पिता बोले- मेरे बच्चे से न्याय नहीं हुआ, पत्थर बांध टैंक में फेंक दिया था 4 साल का मासूम

    गत माह तीन बच्चे हुए थे अगवा

    गत माह बिशप कॉटन स्कूल के तीन बच्चे अगवा भी कर लिए गए थे। पुलिस ने इन्हें कोटखाई से एक मकान से बरामद किया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया था। ये बच्चे स्कूल हॉस्टल में रहते थे व शाम को रिज मैदान पर घूमने निकले थे, जहां उन्हें अगवा कर लिया गया।

    यह भी पढ़ें- SDM ऊना पर युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, चैंबर में बुलाकर की जबरदस्ती; आपत्तिजनक वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

    यह भी पढ़ें- Himachal: ऊना में शादी से एक दिन पहले दुल्हन की हत्या, 4 महीने की गर्भवती थी युवती; पहले कर चुकी थी कोर्ट मैरिज