काम की खबर! हिमाचल के स्कूलों में 2276 पदों को भरने की मिली मंजूरी, आर्ट्स के शिक्षकों की भी होनी है भर्ती
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गैर-शिक्षक कर्मचारियों के 7485 पद (Himachal Govenrment Teachers Bharti 2025) रिक्त हैं। विधानसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में सरकार ने यह जानकारी दी। इन पदों में अधीक्षक ग्रेड टू वरिष्ठ सहायक लिपिक कनिष्ठ कार्यालय सहायक सूचना प्रौद्योगिकी कनिष्ठ कार्यालय सहायक पुस्तकालय प्रयोगशाला परिचर सेवादार और पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर शामिल हैं।

राज्य ब्यूरो, शिमला। राज्य के सरकारी स्कूलों में गैर-शिक्षक कर्मचारियों के 7485 पद रिक्त हैं। विधायक डॉ. जनक राज के प्रश्न के लिखित उत्तर में सरकार ने इसकी जानकारी दी।
इसमें अधीक्षक ग्रेड टू के 141, वरिष्ठ सहायक के 1152, लिपिक कनिष्ठ कार्यालय, सहायक सूचना प्रोद्योगिकी के 1409, कनिष्ठ कार्यालय सहायक पुस्तकालय के 770, प्रयोगशाला परिचर 1875, सेवादार 880, पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर 1258 पद खाली हैं।
इन श्रेणियों के कुल 29636 पद स्वीकृत हैं। इसमें 22151 पद भरे गए हैं। सरकार ने शिक्षकों के टीजीटी (आर्ट्स) के 1070, टीजीटी (नॉन मेडिकल) के 776 और टीजीटी (मेडिकल) के 430 पदों को सीधी भर्ती से भरने की अनुमति प्रदान की है। जिनमें से टीजीटी (आर्ट्स) के 566, टीजीटी (नॉन-मेडिकल) के 337 तथा टीजीटी (मेडिकल) के 194 पदों को बैचवाइज, भूतपूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड एवं स्पाेर्टस सैल के माध्यम से भर दिया गया है।
राज्य चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से टीजीटी (आर्ट्स) के 425, टीजीटी (नॉन मेडिकल) के 343 एवं टीजीटी (मेडिकल) के 169 पदों को भरा जाएगा। 25 फरवरी को राज्य चयन आयोग हमीरपुर को मांग-पत्र भेज दिया गया है।
पैरा-पॉलिसी के तहत रखे वर्कज नहीं आते ओपीएस में
विधायक जनक राज के प्रश्न के लिखित उत्तर में सरकार ने बताया कि जल शक्ति विभाग में भर्ती किए जा रहे पैरा-फिटर, पैरा पंप-ऑपरेटर व मल्टी टास्क वर्कर्स नियमित श्रेणी में नहीं आते है। इन्हें पैरा पॉलिसी के तहत निर्धारित मासिक मानदेय के आधार पर रखा जा रहा है। विभाग में पैरा पॉलिसी के तहत रखे गये पैरा वर्कर्स पुरानी पेंशन योजना के तहत नहीं आते है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में महंगी होगी बिजली! इसी सप्ताह लागू होगी नई दरें; प्रति यूनिट कितने की हो सकती है बढ़ोतरी?
NDPS एक्ट के 5528 मामले दर्ज
विधायक केवल सिंह पठानिया के प्रश्न के लिखित उत्तर में सरकार ने बताया कि पिछले 3 वर्षों में राज्य में एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 5528 मामले दर्ज किए गए। पुलिस ने 2181 आरोपितों को अंतर राज्यीय नशा तस्करी में गिरफ्तार किया जिसमें 110 महिलाएं शामिल थी। जबकि 2646 नशा तस्करी में गिरफ्तार हुए हैं।
सरकार ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में सराहनीय कार्य करने वाले 27 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है।
आउटसोर्स पर होगी नर्सों की भर्ती
विधायक डॉ. जनक राज के प्रश्न के लिखित उत्तर में सरकार ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में स्टाफ नर्सों के 1329 पद रिक्त है। मंत्रिमंडल ने स्टाफ नर्सों के 915 पदों को आउटसोर्स आधार पर भरने का निर्णय लिया गया है। इन्हें 13062 वेतन प्रति माह दिया जाता है जो कि अनुबंध आधार पर दिए जाने वाले वेतन से लगभग 8298 कम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।