Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Police Bharti 2025: कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट की तारीखों का एलान, रोल नंबर से जानें अपनी बारी

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 05:56 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती में कॉन्स्टेबल पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (Himachal Constable Physical Test Date 2025) का आयोजन 1 अप्रैल से 11 अप्रैल तक किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 6 बजे से पुलिस लाइन भराड़ी में होगी। इससे पहले यह परीक्षा 11 मार्च को होनी थी लेकिन विधानसभा बजट सत्र के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में कॉन्स्टेबल भर्ती फिजिकल टेस्ट की तारीखों का एलान (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल के शिमला में स्थगित पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा एक अप्रैल से होगी। यह परीक्षा (Himachal Police Bharti 2025) एक से 11 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा सुबह एक 6 बजे से पुलिस लाइन भराड़ी में होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले यह परीक्षा 11 मार्च को होनी थी, लेकिन विधानसभा के बजट सत्र के चलते इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। अब इस परीक्षा का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। वहीं, पुलिस भर्ती (Himachal Police Constable Bharti Physical Test) की परीक्षा के लिए पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है।

    1088 पदों पर हो रहीं भर्तियां

    बता दें कि पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल (Himachal Police Constable Bharti 2025) के लिए 1088 पदों के लिए भर्ती की जा रही है। इसके लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा अलग-अलग जिलों अलग-अलग तिथियों में करवाई जा रही है। प्रदेश के कई जिलों में यह परीक्षा हो चुकी हैं, जबकि शिमला में यह परीक्षा अब एक से 11 अप्रैल को होगी।

    शिमला जिला से पुलिस भर्ती के लिए करीब 13 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस परीक्षा को विधानसभा के बजट सत्र के चलते स्थगित कर दिया गया था। ऐसे में उम्मीदवारों को नई तिथि का इंंतजार था। ऐसे में पुलिस विभाग की ओर से नई तिथि और भर्तियों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

    वहीं, शिमला पुलिस ने पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए तैयारियां फिलहाल पूरी कर ली थी। पुलिस भर्ती के ग्राउंड टेस्ट के लिए 250 जवानों और पुलिस अधिकारियों को भी तैनात किया जाएगा। मैदान को भी शारीरिक दक्षता परीक्षा के मुताबिक तैयार कर दिया है।

    पुलिस भर्ती (Himachal Constable Bharti Physical Test) की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए छात्रों को नए एडमिट कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे। लोक सेवा आयोग की ओर से पहले से जारी एडमिट कार्ड ही छात्रों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए लाने होंगे।

    यह भी पढ़ें- Himachal Job Alert: हिमाचल में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, विभिन्न विभागों में 147 पदों पर भर्ती को मंजूरी

    कब और कितने रोल नंबर तक परीक्षा

    दिनांक और रोल नंबर

    • 01अप्रैल, 22025746-22026545
    • 02 अप्रैल, 22026546- 22027745
    • 03 अप्रैल, 22027746-22028945
    • 04 अप्रैल, 22028946-22030188
    • 05 अप्रैल, 21060965-21062164
    • 06 अप्रैल, 21062165-21063364
    • 07 अप्रैल, 21063365-21064564
    • 08 अप्रैल, 21064565- 21065764
    • 09 अप्रैल, 21065765-21066964
    • 10 अप्रैल, 21066965-21068164
    • 11 अप्रैल, 21068165-21069316

    यह भी पढ़ें- Job Alert 2025: हिमाचल में 2 हजार पदों पर निकलेंगी सरकारी नौकरियां, सुक्खू सरकार का बड़ा एलान