Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Job Alert 2025: हिमाचल में 2 हजार पदों पर निकलेंगी सरकारी नौकरियां, सुक्खू सरकार का बड़ा एलान

    Updated: Tue, 04 Mar 2025 11:30 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) की बैठक में 660 पदों के परिणाम जल्द घोषित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही 2000 से अधिक पदों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने एचपीआरसीए को उन उम्मीदवारों को दो वर्ष की आयु छूट प्रदान करने को कहा है जो विभिन्न कारणों से आवेदन करने से वंचित रह गए थे।

    Hero Image
    राज्य चयन आयोग से 2 हजार से अधिक पदों की भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Sarkari Naukri Update 2025: हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए एक जरूरी खबर है। सीएम सुक्खू ने नौकरियां से जुड़ा एक नया अपडेट दिया है। दरअसल, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए), हमीरपुर की बैठक की अध्यक्षता की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बैठक में उन्होंने नौकरियों से जुड़े निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल की बैठक में अनुमोदित 6 पोस्ट कोड के 660 पदों के परिणामों को शीघ्र घोषित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने एचपीआरसीए को एक भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।

    प्रदेश मुख्यमंत्री सुक्खू ने विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों के 2000 से अधिक पदों की भर्ती प्रक्रिया (Himachal Jobs Alert 2025) शीघ्र शुरू करने को कहा है। इन पदों में वे पद भी शामिल हैं, जो पूर्व हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विज्ञापित किए गए थे। इसके अलावा एचपीआरसीए को हाल ही में प्राप्त नए अधिसूचित पदों को भी भरने का कहा गया है।

    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य चयन आयोग एचपीआरसीए (HPRCA) को उन उम्मीदवारों को दो वर्ष की आयु छूट प्रदान करने को कहा जो विभिन्न कारणों से आवेदन करने से वंचित रह गए थे। यह उम्मीदवारों के लिए बड़ी राहत है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार प्रदेश के युवाओं को सरकारी क्षेत्र में पारदर्शी तरीके और योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Weather Update: हिमाचल में बर्फबारी ने बढ़ाई मुसीबतें, 250 सड़कें बंद; जनजीवन ठप

    भाजपा सरकार में लीक हुए थे प्रश्न पत्र

    मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार प्रदान करने में विफल रही थी और उनके कार्यकाल के दौरान अनेक प्रश्न-पत्र लीक हुए थे। उन्होंने आश्वासन दिया कि आयोग पारदर्शी भर्ती और कंप्यूटर आधारित टैस्ट संचालित कर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा।

    आवेदन की प्रक्रिया के लिए नया मॉड्यूल होगा तैयार

    मुख्यमंत्री ने राज्य चयन आयोग को अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आवेदन प्रक्रिया के लिए 20 मार्च 2025 तक वन टाइम रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल विकसित करने के निर्देश दिए।

    प्रधान सलाहकार सूचना प्रौद्योगिकी एवं नवाचार गोकुल बुटेल, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव देवेश कुमार, सचिव एम सुधा देवी और राकेश कंवर, डिजिटल टेक्नोलॉजी एवं गवर्नेंस डॉ. निपुण जिंदल भी बैठक में उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में कांग्रेस कमेटी के गठन की तैयारी तेज, नेताओं की बढ़ी धुकधुकी; रजनी पाटिल ने हाईकमान को सौंपी रिपोर्ट