Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल के 40 रूटों पर दौड़ेंगी प्राइवेट बसें, सुक्खू सरकार ने ऑपरेटरों से मांगे आवेदन; शर्तें नोट कर लें

    Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश में अब 40 घाटे वाले रूटों पर निजी बसें चलेंगी। एचआरटीसी ने इन रूटों को छोड़ने का फैसला किया है। सरकार इन रूटों को निजी ऑपरेटरों को देगी। आवेदन की प्रक्रिया 1 फरवरी से 3 मार्च तक चलेगी। आवेदनकर्ता परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कुछ शर्तें भी होंगी।

    By Anil Thakur Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 30 Jan 2025 11:30 PM (IST)
    Hero Image
    हिमाचल के 40 रूटों पर निजी बस चलाने की योजना है (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में अब 40 रूटों पर प्राइवेट बसें चलाई जाएंगी। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के घाटे के 40 रूटों पर अब निजी बसें चलेगी।

    इस बात की मंजूरी दी जा चुकी है। एचआरटीसी ने इन रूटों को छोड़ने (सरेंडर) करने का निर्णय लिया है। ऐसे में सरकार इन रूटों को निजी को ऑपरेटरों को देगी ताकि लोगों को यातायात से संबंधित परेशानी न झेलनी पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवहन विभाग ने वीरवार को इन रूटों को निजी क्षेत्रों को देने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए इच्छुक लोगों से आवेदन मांगे है। आवेदनकर्ता 1 फरवरी से 3 मार्च तक परिवहन विभाग की वेबसाइट पर लागइन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में इसका आबंटन किया जाएगा। परिवहन निदेशक डीसी नेगी ने बताया कि यह रूट केवल बोनोफाइड हिमाचली को ही दिए जाएंगे। यानी बाहरी राज्य का कोई अन्य व्यक्ति इन रूटों को नहीं ले सकता।

    प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार मिले इसके लिए यह शर्त रखी गई है। परिवहन निदेशक ने कहा कि आवेदन करने से पहले आवेदनकर्ता रूट का अच्छे से निरीक्षण कर लें। यदि उनकी कोई शंका है तो वह इसके स्पष्टीकरण के लिए संबंधित क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय में जाकर पूछताछ कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- शिमला में शेयर बाजार में इंवेस्ट करने के नाम पर शख्स को 53 लाख की चपत, व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए ऐसे की ठगी

    ये होंगी शर्ते

    • रूटों का आबंटन आरटीए यानी क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में होगा।
    • एक से अधिक आवेदन आने पर रूटो का आबंटन लॉटरी (ड्रा आफ लॉटस) से होगा।
    • हिमाचली बोनोफाइड को रूट दिए जाएंगे।
    • आवेदनकर्ता का आरटीए की बैठक में स्वयं या अधिकृत व्यक्ति का उपस्थित होना अनिवार्य है।
    • यदि कोई बैठक में नहीं आता तो लॉटरी में उसका नाम शामिल नहीं होगा।
    • सभी रूटों को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की स्वीकृति के उपरांत ही जारी किया जाएगा।

    किस जिला में कितने रूट

    • आरटीओ शिमला- 12 रूट
    • आरटीओ रामपुर- 03
    • आरटीओ मंडी- 06
    • आरटीओ सोलन- 03
    • आरटीओ नाहन- 01
    • आरटीओ हमीरपुर- 01
    • आरटीओ बिलासपुर- 07
    • आरटीओ नालागढ़- 01
    • आरटीओ धर्मशाला- 05
    • आरटीओ कुल्लू- 01
    • आरटीओ की कुल संख्या- 40

    यह भी पढ़ें- Budget 2025: लोकसभा में पेश होने वाले बजट पर हिमाचल की निगाहें, केंद्र से रेल सहित 65 प्रोजेक्ट के मंजूर होने की आस