Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला में शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के नाम पर शख्स को 53 लाख की चपत, वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए ऐसे की ठगी

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 05:57 PM (IST)

    शिमला में साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है। यहां एक शख्स से 53 लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित व्यक्ति के फोन के वॉट्सऐप पर एक लिंक भेजा गया था जिसके जरिए उससे पैसे ट्रांसफर कराये गए। वह एक महीने तक पैसे ट्रासंफर करता रहा। इसके बाद उसे अपने साथ ठगी का पता लगा। उसे शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने और आइपीओ खरीदने का लालच दिया गया था।

    Hero Image
    शिमला में शख्स के साथ की गई साइबर ठगी, 53 लाख का लगी चपत

    जागरण संवाददाता, मंडी। साइबर ठगों ने सस्ते शेयर और आइपीओ का लालच देकर शिमला जिले के एक व्यक्ति से 53 लाख रुपये की ठग लिए। पीड़ित के वॉट्सऐप पर एक लिंक आया था।

    लिंक पर क्लिक करने पर वह वॉट्सऐप ग्रुप से जुड़ गया। ग्रुप से जुड़ने के बाद ठगों ने उसे सस्ती दर पर शेयर और आइपीओ खरीदने का लालच दिया और तेजी से इन्वेस्ट करने को कहा।

    ठग पीड़ित को पैसे बढ़ने का झूठा दिलासा देते रहे

    पीड़ित ने अपनी बचत का बड़ा हिस्सा शेयर बाजार में निवेश करने के लिए ट्रांसफर कर दिया और उनके बताए अकाउंट में करीब एक माह तक पैसा ट्रांसफर करता रहा। साइबर ठग उसे ऑनलाइन शेयर और आइपीओ के दाम बढ़ने का झूठा दिलासा देते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    53 लाख रुपये की ठगी के बाद साइबर ठगों ने ग्रुप और अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए। कुछ दिन बाद जब पीड़ित ने अपनी राशि की स्थिति जानने के लिए संपर्क किया तो उसे ठगों का कोई जवाब नहीं मिला। ठगी का अहसास होने पर उसने साइबर थाना शिमला में केस दर्ज करवाया। साइबर विभाग अब ठगी की रकम को फ्रीज करवाने का प्रयास कर रहा है।

    यह भी पढ़ें-Himachal News: चीन के हार्बिन में हिमाचल की 3 बेटियां दिखाएंगी दमखम, एशियन विंटर-गेम्स में हुआ सिलेक्शन

    धर्मशाला में भी सामने आए कई मामले

    वहीं, साइबर थाना धर्मशाला ने साइबर ठगी के विभिन्न मामलों में पांच आरोपितों को राजस्थान के विभिन्न शहरों से गिरफ्तार किया है। चार आरोपितों को नोटिस पर छोड़ा गया है। सभी आरोपितों ने मिलकर कई लोगों से करोड़ों रुपये की ऑनलाइन ठगी की है। अधिकांश आरोपितों के बैंक खातों में ठगी का पैसा ट्रांसफर हुआ था।

    डीआईजी साइबर विभाग ने अनेक बार लोगों को किया सतर्क

    डीआइजी साइबर विभाग हिमाचल प्रदेश मोहित चावला ने बताया कि साइबर अपराध को लेकर जनता से बार-बार सजग रहने का आग्रह किया जा रहा है। फिर भी लोग झूठे प्रलोभन में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं। शिमला के एक व्यक्ति से सस्ते शेयर व आइपीओ खरीदने के नाम पर 53 लाख रुपये की ठगी हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- इश्योरेंस पॉलिसी दिलाने के नाम पर साइबर ठगी, कारोबारी से ऐंठे 10 लाख से अधिक रुपये; महिला ठग दिल्ली से गिरफ्तार

    वहीं, पिछले साल दिसंबर में खबर आई थी कि साइबर ठग हिमाचल में अपना जाल फैला रहे हैं। पिछले दो साल में इन मामलों में लगातार बढ़ोतरी हुई है।