Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इश्योरेंस पॉलिसी दिलाने के नाम पर साइबर ठगी, कारोबारी से ऐंठे 10 लाख से अधिक रुपये; महिला ठग दिल्ली से गिरफ्तार

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 10:34 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के साइबर क्राइम पुलिस ने 1076390 रुपये की ठगी मामले में आरोपित महिला ठग को गिरफ्तार किया है। ठग टीना यादव दिल्ली से गिरफ्तार हुई है। उसको तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। उसके विरुद्ध मई 2024 को धोखाधड़ी व आइटी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ था। इसके साथी शशांक रस्तोगी को दिल्ली (शाहदरा) से जून 2024 में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

    Hero Image
    साइबर ठगी करने के मामले में दिल्ली से गिरफ्तार हुई महिला ठग

    जागरण संवाददाता, मंडी। हिमाचल प्रदेश के साइबर क्राइम पुलिस थाना (मध्य खंड) मंडी ने 10,76,390 रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में आरोपित महिला टीना यादव को मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपित को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित महिला के विरुद्ध मई 2024 को धोखाधड़ी व आइटी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ था। दिल्ली के शाहदरा की रहने वाली टीना यादव पर सहयोगियों के साथ मिलकर मंडी जिले के रहने वाले शिकायतकर्ता मंडी शहर के कारोबारी से 10,76,390 रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है।

    पॉलिसी मैच्योर कराने के नाम कर की धोखाधड़ी

    ठगी इंश्योरेंस पॉलिसी की मैच्योर राशि दिलाने के नाम पर की गई थी। जांच के दौरान पता चला था कि 7,40,200 रुपये पंजाब नेशनल बैंक खाते में 106 ट्रांजेक्शन के जरिए ट्रांसफर किए गए थे। इस मामले में जून 2024 को शशांक रस्तोगी निवासी ज्वाला नगर (शाहदरा) दिल्ली को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

    यह भी पढ़ें- Cyber fraud: साइबर सेल की रडार पर हिमाचल के 2082 बैंक खाते, इन्हीं अकाउंट में ठगी का पैसा मंगाते हैं अपराधी

    पुलिस से बचने के लिए बार-बार अपना ठिकाना बदल रही थी आरोपित 

    जांच में यह भी सामने आया कि टीना यादव काफी समय से पुलिस से बचने के लिए बार-बार ठिकाना बदल रही थी। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए तकनीकी सर्विलांस और सोर्स रिपोर्ट का इस्तेमाल किया गया। निरीक्षक संजीव कुमार की अगुआइ में पुलिस टीम दिल्ली रवाना हुई थी। आरोपित को 22 जनवरी को गिरफ्तार किया गया है।

    साइबर ठगी गिरोह की सदस्य है आरोपित महिला

    मोहित चावला, डीआइजी, साइबर अपराध हिमाचल प्रदेश ने बताया कि आरोपित टीना यादव साइबर ठगी के एक संगठित गिरोह की सदस्य है। जांच में उसकी भूमिका स्पष्ट होने के बाद से वह फरार थी। मामले में शामिल अन्य व्यक्तियों की भी तलाश जारी है। आरोपितों से पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों और ठगी के तरीकों का पता लगाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- Cyber Crime: सावधान! साइबर अपराधियों ने हिमाचल में फैलाया ठगी का जाल, पिछले दो साल में बढ़े हैं मामले