Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber fraud: साइबर सेल की रडार पर हिमाचल के 2082 बैंक खाते, इन्हीं अकाउंट में ठगी का पैसा मंगाते हैं अपराधी

    हिमाचल प्रदेश में साइबर ठगी (Cyber fraud) के बढ़ते मामलों के बीच 2082 बैंक खाते साइबर सेल की रडार पर आ गए हैं। इन खातों में देश-विदेश से साइबर ठगी का पैसा जमा हुआ है। इनमें से सबसे अधिक खाते शिमला जिले में चिह्नित किए गए हैं। साइबर सेल ने इन खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Wed, 25 Dec 2024 11:54 AM (IST)
    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में साइबर सेल ने ठगी का पैसा मंगाने वाले 2082 बैंक खातों की पहचान की है। सांकेतिक तस्वीर

    हंसराज सैनी, मंडी। हिमाचल प्रदेश के 2082 बैंक खाते साइबर सेल की रडार पर आ गए हैं। इन खातों में देश-विदेश से साइबर ठगी का पैसा जमा हुआ है। राष्ट्रीय डेटा सेंटर ने इन खातों की जानकारी उपलब्ध करवाई है। जांच के दौरान यह सभी खाते प्रथम श्रेणी की संदिग्ध लेयर में पाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें सबसे अधिक 368 बैंक खाते शिमला जिले में चिह्नित किए गए हैं, जो प्रदेश में साइबर अपराध के बढ़ते जाल की ओर इशारा करते हैं। प्रदेश में पिछले दो वर्ष में साइबर ठगी के 200 मामलों में दर्ज हो चुके हैं। शातिर 102 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर चुके हैं। करीब 13,000 और बैंक खातों की जांच चल रही है।

    प्रथम श्रेणी लेयर खाते क्या हैं?

    प्रथम श्रेणी लेयर खाते ऐसे खाते होते हैं, जिनमें बड़ी मात्रा में संदिग्ध ट्रांजेक्शन होते हैं। इन खातों का उपयोग आमतौर पर ठगी की रकम को छिपाने और उसे दूसरे खातों में ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है। इन खातों का संचालन फर्जी पहचान पत्रों के जरिए किया गया है। इनमें से कई खाते ऐसे लोगों के नाम पर खोले गए हैं, जिनका असल में कोई वजूद ही नहीं है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Transfer News: नए साल से पहले हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 17 एएसपी और डीएसपी के तबादले

    इन खातों में पैसा सिर्फ भारत से ही नहीं, बल्कि कई अन्य देशों से भी जमा हुआ है। साइबर सेल ने इन खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही, खाताधारकों की पहचान करने और उनसे पूछताछ के लिए एक अभियान चलाने का निर्णय लिया है।

    किस जिले में कितने प्रथम श्रेणी लेयर के खाते?

    • शिमला- 368
    • कांगड़ा- 301
    • बद्दी- 238
    • मंडी- 209
    • सोलन -196
    • कुल्लू -193
    • ऊना- 139
    • हमीरपुर- 131
    • सिरमौर- 129
    • बिलासपुर- 90
    • चंबा- 53
    • किन्नौर- 18
    • लाहुल-स्पीति- 17
    • कुल- 2082

    399 एटीएम कार्ड से निकाला ठगी का पैसा

    साइबर ठगी का पैसा बैंक खातों से निकालने के लिए 399 एटीएम कार्ड का प्रयोग हुआ है। कुल्लू जिले में सबसे अधिक 91 कार्ड से पैसे की निकासी हुई है।

    किसे जिले में कितने एटीएम कार्ड से निकासी?

    • कुल्लू- 91
    • कांगड़ा- 89
    • सोलन- 85
    • शिमला- 48
    • मंडी- 18
    • ऊना- 16
    • बिलासपुर- 15
    • सिरमौर- 13
    • चंबा- 6
    • लाहुल स्पीति- 3
    • कुल- 399

    चेक से भी खूब हुई पैसे की निकासी

    शातिरों ने ठगी का पैसा बैंक खातों से निकालने के लिए एटीएम के अलावा चेक का भी खूब प्रयोग किया है। 252 चेक से लाखों रुपये निकाला गया है।

    किस जिले में चेक कितने चेक से हुई निकासी? 

    • शिमला- 56
    • कांगड़ा- 46
    • ऊना- 32
    • बद्दी- 29
    • मंडी- 22
    • हमीरपुर- 18
    • सोलन- 15
    • कुल्लू- 11
    • चंबा- 9
    • बिलासपुर- 6
    • सिरमौर- 4
    • किन्नौर- 2
    • लाहुल स्पीति- 2
    • कुल- 252

    यह भी पढ़ें- हिमाचल घूमने आ रहे हैं तो संभलकर! बर्फबारी से 226 सड़कें बंद; शिमला में फ्लाइट्स पर भी बुरा असर