Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: चीन के हार्बिन में हिमाचल की 3 बेटियां दिखाएंगी दमखम, एशियन विंटर-गेम्स में हुआ सिलेक्शन

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 04:16 PM (IST)

    हिमाचल की तीन महिला खिलाड़ियों का चयन चीन में होने वाले शीतकालीन एशियाई खोलों के लिए किया गया है। यह लोग यहां भारत की ओर से खेलेंगी। तीनों महिला खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय खेलों में खेलने का अनुभव है। ये तीन खिलाड़ी आंचल ठाकुर संध्या ठाकुर व तनुजा ठाकुर मनाली से हैं। एशियाई शीतकालीन खेलों के नौंवे संस्करण का आयोजन सात से 14 फरवरी तक चीन के हार्बिन में किया जाएगा।

    Hero Image
    चीन में होने वाले अंतरराष्ट्रीय एशियाई शीतकालीन खेल में मनाली की खिलाड़ियों का चयन

    जागरण संवाददाता, मनाली। एशियाई शीतकालीन खेलों के लिए हिमाचल की तीन महिला खिलाड़ी चयनित हुई हैं। आंचल ठाकुर, संध्या ठाकुर व तनुजा ठाकुर तीनों खिलाड़ी मनाली से हैं।

    आंचल ठाकुर पहले भी अंतरराष्ट्रीय खेलों में भारत का नाम रोशन कर चुकी हैं। संध्या व तनुजा भी अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग ले चुकी हैं। एशियाई शीतकालीन खेलें सात से 14 फरवरी तक चीन के हार्बिन में होंगी।

    स्कीइंग में अब तक के प्रदर्शन और रैंकिंग के आधार पर हुआ है चयन

    स्कीइंग में अब तक के प्रदर्शन और रैंकिंग के आधार पर तीनों का चयन हुआ है। ये खिलाड़ी अल्पाइन स्कीइंग व सलालम वर्ग प्रतियोगिता में भाग लेंगी। ये सभी खिलाड़ी दुबई के साथ-साथ यूरोप में एफआईएस (फेडरेशन इंटरनेशनल स्की) दौड़ में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंचल,संध्या व तनुजा ने कहा कि वे चीन में बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर उत्सुक हैं। मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने तीनों खिलाड़ियों को शुभकामना दी हैं।

    यह भी पढ़ें-Himachal News: नशे की ओवरडोज से गई युवक की जान, मां ने दोस्तों पर लगाए ये गंभीर आरोप

    चीन के हार्बिन में होंगे खेल, 34 देशों के खिलाड़ी होंगे शामिल

    हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लुदर ठाकुर ने बताया कि एशियाई शीतकालीन खेलों का नौवां संस्करण सात से 14 फरवरी तक चीन के हार्बिन में होगा। इन खेलों में 34 देशों के 1275 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। हिमाचल से तीन खिलाड़ियों आंचल ठाकुर, संध्या ठाकुर व तनुजा ठाकुर का चयन हुआ है। सभी खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन खेलों का अनुभव है। चीन जाने से पहले सभी खिलाड़ी कड़ा अभ्यास कर रही हैं।

    वहीं चंबा जिले के दो खिलाड़ियों रघुवर अग्निहोत्री व अथर्व ठाकुर का चयन हिमाचल टीम के अंडर-14 शिविर के लिए हुआ है। शिविर ऊना में शुरू हो चुका है तथा ये दोनों खिलाड़ी इसमें भाग लेकर टीम में अपनी जगह पक्की करने का प्रयास करेंगे। दोनों खिलाड़ियों ने बीते दिनों हुई अंडर-14 अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन की बदौलत शिविर में जगह पाने में सफलता हासिल की है। अथर्व ठाकुर चंबा के हरिपुर में चल रहे एचपीसीए क्रिकेट सब सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

    अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता में रघुवर ने शिमला टीम के खिलाफ एक शतक लगाने के साथ ही कुल 298 रन बनाए थे। शानदार गेंदबाजी करते हुए 31 विकेट भी हासिल किए थे। जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर अथर्व ठाकुर ने अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को फंसाते हुए 15 विकेट हासिल किए थे। इनके चयन पर कुलदीप ठाकुर, हरमीत भटियानी, अमित कुमार, हमीद खान व अन्य खिलाड़ियों तथा प्रशंसकों ने शुभकामनाएं दी हैं।

    यह भी पढ़ें- Weather Updates: हिमाचल में हिमपात, आज प्रदेश के कई जगहों पर होगी बर्फबारी और बारिश