Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: नशे की ओवरडोज से गई युवक की जान, मां ने दोस्तों पर लगाए ये गंभीर आरोप

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 11:16 AM (IST)

    कुल्लू के आनी में मंगलवार को चिट्टे की ओवरडोज के कारण एक युवक की मौत हो गई। युवक की मां ने उसकी मौत का आरोप उसके दो दोस्तों पर लगाया है। युवक की मां का कहना है कि अगर उसके बेटे को समय पर उपचार दिया जाता तो वह बच सकता था। पुलिस ने मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और शव परिजनों को सौंप दिया है।

    Hero Image
    नशे की ओवरडोज के कारण आनी में युवक की हुई मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, कुल्लू। जिला कुल्लू के आनी में चिट्टे की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई है। युवक की मां ने पुलिस थाना आनी में शिकायत दर्ज करवाई है। उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दिया है। शव की पहचान राहुल ठाकुर निवासी तिहणी डाकघर शुश तहसील आनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना से पहले मां को किया था फोन 

    जानकारी के मुताबिक, आनी पुलिस थाना में युवक की मां भीमदासी निवासी आनी ने बताया कि उसके 24 साल के बेटे राहुल ठाकुर की मौत तीन युवकों की वजह से हुई है।

    27 जनवरी को वह गाड़ी एचपी 63बी-1360 में सैंज छोड़ा। शाम को बेटे राहुल को फोन किया कि कहां है उसने कहा कि वह अपने दोस्त कायथ के साथ नोगली में है और गोरा मश्नू जा रहे है।

    28 जनवरी को पुलिस से मिली मौत की जानकारी 

    28 जनवरी को महिला को शिमला में पुलिस के माध्यम से पता चला कि उसके बेटे राहुल की आनी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। महिला जब तक अस्पताल पहुंची तब तक इसके बेटे की मौत हो चुकी थी।

    महिला ने बताया कि उसके बेटे राहुल ने लूहरी मोड़ पर किसी वयक्ति से चिटटा खरीदा था। इसे पता चला कि मंगलवार को इसकी गाड़ी में इसके बेटे के साथ क्षितिज व विनय गांव शाणी व शौचा और एक अज्ञात युवक भी मौजूद था।

    इन तीनों ने रात को गाड़ी में बैठकर नशीले पदार्थ का सेवन किया। जिस कारण महिला के बेटे राहुल की मौत हो गई। यदि गाड़ी में मौजूद दोनों लोग इसके बेटे की तबीयत बिगड़ते ही इसे पुलिस को फोन करते या उसी गाड़ी में उपचार के लिए अस्पताल ले जाते तो इसके बेटे की जान बच सकती थी।

    यह भी पढ़ें- बरात लेकर पहुंचा दूल्हा, न दुल्हन मिली न उसका घर; हिमाचल में अजब शादी का गजब किस्सा!

    पुलिस ने मामला किया दर्ज, शव परिजन को सौंपा 

    पुलिस चौकी लुहरी भी कुछ ही दूरी पर थी। महिला के अनुसार, इसके बेटे की मौत युवकों द्वारा चिट्टा उपलब्ध करवाने व क्षितिज तथा विनय ठाकुर की लापरवाही व समय पर उपचार उपलब्ध न करवाने के कारण हुई है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू डॉ कार्तिकेय गोकुलचंद्र ने की है। उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद स्वजनों के हवाले कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में नशे की ओवरडोज से 11 लोगों ने गंवाई जान , सरकार ने विधानसभा में दी जानकारी