Himachal Police Bharti: स्क्रीनिंग परीक्षा में 1964 उम्मीदवार उत्तीर्ण, 1088 पदों पर होगी भर्ती, अब इस आधार पर होगा चयन
Himachal Pradesh Police Bharti हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग ने कांस्टेबल के 1088 पदों के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में 1964 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं जिनमें पुरुष और महिला उम्मीदवार शामिल हैं। अब चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन में एनसीसी प्रमाणपत्र और लंबाई के आधार पर अंक दिए जाएंगे

राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh Police Bharti, हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल (पुरुष व महिला) के कुल 1088 पदों को भरने के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 15 जून को आयोजित स्क्रीनिंग परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। पुलिस कांस्टेबल के 1088 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है।
परीक्षा में 1964 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों में 1343 पुरुष व 621 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। अब आगामी दिनों में दस्तावेज सत्यापन के लिए इन उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।
दस्तावेज सत्यापन के लिए बलाए जाएंगे युवा
पुरुष कांस्टेबल के 708 पदों के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर 1343 उम्मीदवार शार्टलिस्ट किए गए हैं। इसके अतिरिक्त महिला कांस्टेबल के 380 पदों के लिए इस परीक्षा के आधार पर 621 उम्मीदवार शार्टलिस्ट हुई हैं। अब लिखित परीक्षा के आधार पर शार्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
आयोग की वेबसाइट पर रोल नंबर उपलब्ध
लोक सेवा आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने बताया कि इससे संबंधित अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार आयोग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा का विस्तृत परिणाम और शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं।
एनसीसी प्रमाणपत्र व लंबाई के अंक जुड़ेंगे
अब दस्तावेज सत्यापन के दौरान एनसीसी प्रमाण पत्र के अनुसार उम्मीदवारों को अंक दिए जाएंगे। एनसीसी सी सर्टिफिकेट के लिए 4 अंक मिलेंगे, जबकि एनसीसी बी प्रमाण पत्र के लिए 2 अंक और एनसीसी ए प्रमाण पत्र के लिए एक अंक मिलेगा। अगर किसी उम्मीदवार के पास तीनों एनसीसी प्रमाण पत्र होंगे तो उसे सी प्रमाण पत्र के आधार पर ही अंक मिलेंगे। लिखित परीक्षा, लंबाई और एनसीसी प्रमाण पत्र के आधार पर उम्मीदवारों को मिलने वाले अंकों के अनुसार अंतिम मेरिट सूची जारी की जाएगी। लंबाई के लिए 0 से अधिकतम छह अंक रखे गए हैं।
यह भी पढ़ें- Himachal News: सावधान! डिजिटल अरेस्ट से ठगी का शिकार हो रहे हिमाचली, न आएं झांसे में इस नंबर पर कॉल कर बरतें सतर्कता
यह भी पढ़ें- ऊना में गोलीकांड के 7 दिन बाद अब देसी कट्टे सहित पकड़े दो युवक, इंस्टाग्राम पर डाला था वीडियो, रात 2 बजे की कार्रवाई
यह भी पढ़ें- Himachal News: नशेड़ियों का नया जुगाड़, फर्जी पर्चियों से मंगवा रहे नशीली दवाएं, इस निजी अस्पताल की पर्ची पकड़ीं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।