Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: हिमाचल सरकार की पुलिस ही नहीं अन्य भर्तियों में डोप टेस्ट लागू करने की तैयारी, सीएम सुक्खू ने दिए संकेत

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 04:44 PM (IST)

    Dope Test In Police Bharti मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पहले चरण में पुलिस भर्ती में डोप टेस्ट अनिवार्य होगा भविष्य में अन्य भर्तियों में भी विचार किया जाएगा। सरकार नशे के अवैध कारोबार में शामिल लोगों की संपत्ति जब्त करेगी। नशे की सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए पांच पंचायतों पर एक टीम गठित की जाएगी।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Dope Test In Police Bharti, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि पहले चरण में केवल पुलिस भर्ती पर ही डोप टेस्ट का निर्णय लागू होगा। उनका मत था कि निकट भविष्य में आयोजित होने वाली भर्तियों में भी डोप टेस्ट को लागू करने पर विचार किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिवालय में मंत्रिमंडल बैठक में शामिल होने के लिए जाते हुए मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि पहले चरण में यह केवल पुलिस भर्ती पर लागू होगा। 

    उनका कहना था कि पुलिस भर्ती में डोप टेस्ट को अनिवार्य करने के पीछे ध्येय है कि राज्य में पुलिस बल को मजबूत किया जाए। 

    यह भी पढ़ें- HP Cabinet: टांडा में खुलेगा Bsc नर्सिंग कालेज, महिलाओं को नाइट शिफ्ट में काम की अनुमति, कांगड़ा हवाई अड्डे पर भी निर्णय

    पुलिस को अब शक के आधार पर हिरासत में लेने की शक्ति 

    प्रदेश सरकार ने राज्य को नशामुक्त करने के लिए पीआइटी-एनडीपीएस एक्ट को सख्ती से लागू किया है। ऐसा करने से शंका के आधार पर संदिग्ध को पुलिस को हिरासत में लेने की शक्ति प्राप्त हुई है। प्रदेश सरकार जल्द ही नशे के अवैध कारोबार में सम्मिलित लोगों की संपत्ति को जब्त करने की दिशा में बड़ी कार्रवाई करने जा रही है।

    यह भी पढ़ें- 'CM सुक्खू केवल कागजी घोषणाएं करने में व्यस्त', जयराम ठाकुर ने हिमाचल सरकार पर जमकर बोला हमला

    पांच पंचायतों के लिए गठित होगी टीम

    उन्होंने कहा कि सबसे पहले नशे के तहत चिट्टे की सप्लाई चेन को तोड़ना सबसे जरूरी है, इस दिशा में गंभीरतापूर्वक कार्य किया जा रहा है। इसके लिए 5 से 6 पंचायतों पर एक कांस्टेबल के साथ एक आशा कार्यकर्ता और एक पंचायत सचिव की टीम गठित की जाएगी। ये टीम इस संबंध में रिपोर्ट भेजेगी।

    पुलिस थानों को चार श्रेणियों में बांटने का निर्णय

    राज्य भर के पुलिस थानों को चार श्रेणियों क, ख, ग व घ ग्रेड में बांटने का निर्णय लिया गया है। ये ग्रेडिंग जनसंख्या और अपराध के आधार पर की जाएगी और जरूरत के अनुसार पुलिस थानों को विकसित किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Himachal BJP कार्यकारिणी के गठन को लेकर दिल्ली में आमने-सामने हो गए हिमाचल के नेता, अब हाईकमान के पाले में गेंद