Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में आपदा के बीच महंगाई की मार, 19 लाख राशन कार्ड धारकों को 6 से 18 रुपये महंगी मिलेंगी तीन दालें

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 06:27 PM (IST)

    Himachal Ration Depot Dal Rates हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड धारकों को अब दालें महंगी मिलेंगी। चना दाल 6 से 11 रुपये मलका दाल 10 रुपये और उड़द दाल 18 रुपये प्रति किलो महंगी मिलेगी। सरकार ने 109522 क्विंटल दालों की खरीद का आदेश दिया है। राशन कार्डधारकों को बाजार से सस्ती दालें मिलेंगी। सरसों तेल के स्थान पर रिफाइंड तेल मिलेगा।

    Hero Image
    हिमाचल में राशन कार्ड धारकों को दालें महंगी मिलेंगी।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश के 19.40 लाख राशन कार्ड धारकों को अब तीनों दालें छह रुपये से लेकर 18 रुपये तक महंगी मिलेंगी। इनमें दाल चना करीब दो माह बाद गरीब परिवारों को 6 रुपये और एपीएल को 11 रुपये महंगी मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान में राशन डिपो में पुराने स्टाक के तहत दो दालें मलका और उड़द मिल रही हैं। प्रदेश के करीब पांच हजार राशन डिपो के माध्यम से राशन कार्डधारकों को बाजार से सस्ते दाम पर तीन दालें उपलब्ध करवाई जाती हैं, इसके लिए उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के बफर स्टाक से हिमाचल सरकार ने दालों की खरीद की है।

    प्रदेश सरकार ने 1,09,522 क्विंटल दालों का सप्लाई आर्डर दिया है, जिसमें से 35,674 क्विंटल चना, 36,976 क्विंटल मलका और 36,872 क्विंटल उड़द की दाल की खरीद की जाएगी।

    सरसों के तेल के स्थान पर रिफाइंड ही मिलेगा

    सरसों के तेल के स्थान पर रिफाइंड तेल ही मिलेगा। सरकार ने सरसों के तेल की खरीद को मंजूरी नहीं दी है और दोबारा से टेंडर जारी होने के बाद उसके दाम के आधार पर खरीद को तय किया जाएगा।

    दालों के दाम बढ़ने की क्या वजह

    दालों के दाम बढ़ने को लेकर कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा दालों के न्यूनतम समर्थन मूल्य के बढ़ने के अलावा दालों के दाम का महंगा होना है। हालांकि बाजार से 20 से 25 रुपये तक सस्ती मिलेंगी।

    तीन श्रेणी में मिलता है राशन

    प्रदेश में तीन श्रेणी के तहत राशन कार्ड धारकों को सस्ता राशन दिया जा रहा है। जिसके लिए दाम भी अलग-अलग निर्धारित हैं। एनएफएसए यानी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत आने वाले परिवार जिसमें बीपीएल आदि शामिल है। इसके अलावा एपीएल कार्ड धारकों के लिए अलग दाम निर्धारित है।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में GST की नई दरों पर भाजपा-कांग्रेस में जंग, उद्योग मंत्री बोले- प्रदेश को होगा बड़ा नुकसान

    दाम प्रति किलो रुपयों में एनएफएसए के तहत 

    • दाल, दाम पहले व अब और अंतर
    • मलका, 56, 66, 10 
    • दाल चना, 66, 72, 06 
    • उड़द, 58, 76, 18 

    एपीएल दाम में अंतर

    • मलका, 66, 71, 05
    • दाल चना, 66, 77, 11
    • उड़द दाल, 68, 81, 13

    यह भी पढ़ें- कुल्लू में मलबे से निकली जिंदगी, हाईवे था बंद तो ग्रीन कॉरिडोर बना एम्स पहुंचाया घायल, ...तीन मशीनों पर गिरे पत्थर

    comedy show banner
    comedy show banner