राशन बंद होने से हिमाचल में मची खलबली! एक दिन में एक लाख से अधिक लोगों ने करवाई ई-केवाईसी
हिमाचल प्रदेश में ई-केवाईसी न करवाने पर राशन बंद होने से लोगों में हड़कंप मच गया है। राशन बंद होने के अगले ही दिन 50 हजार राशनकार्ड धारक यानी करीब एक लाख से अधिक लोगों ने ई-केवाईसी करवा ली है। प्रदेश में करीब 2.65 लाख परिवारों का राशन बंद हुआ था लेकिन अब ई-केवाईसी की प्रक्रिया में तेजी आई है।

यादवेन्द शर्मा, शिमला। हिमाचल प्रदेश में ई-केवाईसी न करवाने पर राशनकार्ड बंद करने की कार्रवाई का असर दिखना शुरू हो गया है।
राशन बंद होने के बाद अगले ही दिन एक लाख लोगों ने ई-केवाईसी करवाई है। प्रदेश में करीब सात लाख लोगों यानी 2.65 लाख परिवारों का राशन बंद हुआ था। राशन बंद होते ही ई-केवाईसी की प्रक्रिया तेजी आई है।
एक लाख लोगों ने करवाई ई-केवाईसी
बता दें कि हिमाचल में राशन बंद होने के बाद से एक ही दिन में 50 हजार परिवारों यानी करीब एक लाख लोगों ने ई-केवाईसी करवाई है। हैरानी की बात है कि जब तक लोगों को राशन मिल रहा था, तब तक वे ई-केवाईसी नहीं करवा रहे थे। हालांकि, अब बाजार से सस्ता राशन लेने के लिए राशनकार्ड धारकों ने ई-केवाईसी करवानी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- पंजाब में राशन के लिए नहीं होगी कार्ड की जरूरत, लोगों को अब इस तरह मिलेगा गेहूं-चावल
हिमाचल प्रदेश में 2.65 लाख परिवारों में से 50 हजार परिवारों को दोबारा राशन मिलना शुरू हो गया है। 20 जनवरी को 24,500 राशनकार्ड पर दोबारा राशन मिलना शुरू हो गया था, जबकि 21 जनवरी को शाम चार बजे तक 50 हजार परिवारों के बंद राशन कार्ड ई-केवाईसी करवाने पर दोबारा से खुल गए थे।
5 लाख लोगों के ई-केवाईसी बाकी
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अभी पांच लाख लोगों की ई-केवाईसी होने है। प्रदेश में एपीएल राशनकार्ड धारकों को 12 रुपये प्रति किलो के आधार पर 14 किलो आटा और 13 रुपये प्रति किलो के हिसाब से छह किलो चावल दिए जा रहे हैं। आटा और चावल का बाजार में चार गुणा अधिक दाम है।
बाजार में आटा 45 से 50 रुपये प्रति किलो और चावल 35 रुपये प्रति किलो से अधिक दाम पर मिल रहे हैं। इसके अतिरिक्त चीनी 500 ग्राम प्रति सदस्य ओर तीन दालें बाजार से सस्ते दामों पर दी जा रही है।
बीपीएल को दो किलो चावल नि:शुल्क
बीपीएल परिवारों को दो किलो नि:शुल्क चावल प्रति सदस्य और 2.800 किलो आटा प्रति व्यक्ति 1.20 रुपये प्रति किलो की दर से दिया जा रहा है। बीपीएल का कुल कोटा चावल का 15 किलो है। यदि सदस्य चार हैं, तो आठ किलो नि:शुल्क, शेष 10 रुपये प्रति किलो की दर से दिया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।