Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...तो राशन कार्ड से कट जाएगा लाखों उपभोक्ताओं का नाम, इन्होंने नहीं किया ये जरूरी काम

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 07:39 PM (IST)

    जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने राशन कार्डधारकों की ई-केवाईसी अनिवार्य की है। 9.51 लाख सदस्यों में से अब तक केवल 62% ने यह प्रक्रिया पूरी की है। अंतिम ...और पढ़ें

    Hero Image
    राशन कार्ड से कट जाएगी लाखों उपभोक्ताओं की यूनिट। जागरण ग्राफिक्स।

    जागरण संवाददाता, शामली। जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से पारदर्शिता के लिए प्रत्येक यूनिट की ई-केवाईसी कराई जा रही है। शासन ने शत प्रतिशत ई-केवाईसी के लिए कई बार तारीखें बढ़ाई, इसके बावजूद 3.42 लाख उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी नहीं हो सकी। ई-केवाईसी नहीं कराने पर उपभोक्ता का राशन कार्ड से नाम काट किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में दो लाख 20 हजार से अधिक पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय कार्डधारक हैं। इनमें नौ लाख 51 हजार 380 सदस्य हैं। अभी तक छह लाख आठ हजार 990 सदस्यों ने ही राशन की दुकानों पर पहुंचकर ई-केवाईसी कराई है। यह संख्या कुल राशन कार्डों का करीब 62 प्रतिशत है। जिला आपूर्ति विभाग के मुताबिक जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को राशन कार्ड के सदस्यों की ई-केवाईसी करने का निर्देश दिया गया है।

    जिला पूर्ति अधिकारी ने अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक राशन कार्ड के सदस्यों से ई-केवाईसी करा लेने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी राशन की सरकारी दुकान पर ई-पास मशीन के जरिए फ्री में ई-केवाईसी आधार सीडिंग करवा सकते हैं, जो राशन कार्डधारक राज्य से बाहर हैं, वे संबंधित प्रदेश में अपना ई-केवाईसी आधार सीडिंग करवा सकते हैं।

    ई-केवाइसी नहीं कराई तो कटेगा कार्ड से नाम

    शासन का निर्देश है कि शत प्रतिशत ई-केवाईसी जरूरी है। ऐसे में जिन लाभार्थियों का ई-केवाईसी नहीं होगा, उन्हें राशन नहीं मिलेगा और नाम भी कार्ड से कट जाएगा।

    ऐसे कराएं ई-केवाईसी

    कार्डधारक सदस्य व मुखिया ई-केवाईसी कराने के लिए डीलर की दुकान पर जाएं। उन्हें राशन कार्ड की ई-केवाईसी करने के लिए कहें। आपके पास राशन कार्ड, उसकी कापी और आधार कार्ड की कापी होनी चाहिए। राशन डीलर फिंगर प्रिंट लेकर ई-केवाईसी कर देगा।

    केवल डीलर से कराएं ई-केवाईसी

    उपभोक्ता केवल डीलर से ई-केवाईसी कराएं। ध्यान रखें कि यदि कोई व्यक्ति काल या एसएमएस करके राशन कार्ड की ई-केवाईसी करने के लिए कहता है और ओटीपी मांगता है तो न दें। यह फ्राड भी हो सकता है।

    इन्होंने कहा...

    जिले में पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय राशन कार्डों की 9.51 लाख से अधिक यूनिट की ई-केवाईसी का कार्य कराया जा रहा है। अंतिम तिथि 31 दिसंबर है, इसलिए सभी उपभोक्ता अनिवार्य तौर पर ई-केवाईसी करा लें। - अंकुर यादव, जिला पूर्ति अधिकारी, शामली

    ये भी पढ़ें - 

    यूपी में 63 पीपीएस अधिकारियों को सौंपी गई नई जिम्मेदारी, 15 ASP व 48 सीओ लिस्ट में शामिल

    लोगों ने आशिक को पकड़कर बीच सड़क पर कर दिया गंजा, किशोरी के पास जाकर कर रहा था ये हरकत