लोगों ने आशिक को पकड़कर बीच सड़क पर कर दिया गंजा, किशोरी के पास जाकर कर रहा था ये हरकत
मेरठ के लोहियानगर में एकतरफा प्यार में युवक ने 14 वर्षीय किशोरी का पीछा कर उसे बातचीत के लिए नया मोबाइल दिया। विरोध पर किशोरी ने शोर मचाया जिससे भीड़ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मेरठ। एक तरफा प्यार में युवक ने किशोरी का काफी दिनों तक पीछा किया। बुधवार को नया मोबाइल खरीदकर किशोरी को सौंपा और जबरन बातचीत करने का दबाव बनाने लगा। किशोरी ने शोर मचाया तो आरोपित भागने लगा। स्वजन व अन्य लोगों ने पीछा कर आरोपित को दबोच लिया और उसकी पिटाई कर बाल काट दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपित और किशोरी के नाबालिक भाई को हिरासत में लेकर थाने ले आई।
लोहियानगर के हुमायूं नगर निवासी उवेश पुत्र उस्मान थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी का काफी दिनों से पीछा कर रहा था। उवेश किशोरी से गांव में आते-जाते छेड़छाड़ करता था। किशोरी ने इस संबंध में स्वजन को भी जानकारी दी थी।
बातचीत करने के लिए दिया मोबाइल
बुधवार शाम को आरोपित किशोरी के गांव में पहुंचा और उसे बातचीत करने के लिए नया मोबाइल देने लगा। किशोरी ने विरोध करते हुए शोर मचाया तो आरोपित भागने लगा। किशोरी के भाई और अन्य लोगों ने पीछा कर आरोपित को दबोच लिया। इसके बाद भीड़ ने आरोपित की जमकर धुनाई की और उस्तरे से उसके सिर के बाल काट दिए।
सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ के चंगुल से आरोपित को बचाया। इसके बाद पुलिस आरोपित और किशोरी के भाई को हिरासत में थाने ले आई। थाना प्रभारी विष्णु कुमार का कहना है कि किशोरी की शिकायत पर आरोपित उवेश के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, आरोपित के बाल काटने के मामले में किशोरी के भाई के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
प्रेमी संग फिर फरार हुई बरामद की गई युवती
वहीं दूसरी ओर खेकड़ा में कोतवाली के एक मुहल्ले से बीते दिन फरार हुई युवती को पुलिस ने बरामद किया था। दो दिन स्वजन संग रहने के बाद युवती दोबारा फरार हो गई। करीब दो महीने पहले कोतवाली के एक मुहल्ले से युवती अपने प्रेमी संग फरार हो गई थी। पिता ने बेटी को बरामद करने की गुहार लगाई थी।
पुलिस ने दो दिन पहले युवती को बरामद कर लिया था। कोर्ट में बयान दर्ज होने के बाद पुलिस ने युवती को स्वजन के संग घर भेज दिया था। दो दिन घर रहने के बाद बुधवार रात को युवती फिर से अपने प्रेमी के संग फरार हो गई। पिता ने फिर युवती को बरामद करने की गुहार पुलिस से लगाई है। पुलिस ने जल्द बरामद करने का आश्वासन दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।