Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NTT Bharti: चार साल से लटकी 6,297 पदों की एनटीटी भर्ती पर फिर रोक, अभ्यर्थियों के डिप्लोमा में खामियों पर मांगा स्पष्टीकरण

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 12:02 PM (IST)

    Himachal NTT Bharti हिमाचल में 6297 नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) पदों पर भर्ती रोक दी गई है। भर्ती एजेंसी ने शिक्षा निदेशालय से मान्यता प्राप्त संस्थानों की सूची मांगी है क्योंकि कुछ डिप्लोमा में खामियां पाई गई हैं। 20 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिए हैं। दस्तावेजों की जांच के बाद ही परिणाम घोषित होगा। फर्जी डिप्लोमा दिखाए जाने की शिकायतों के कारण विभाग ने स्पष्टीकरण मांगा है।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में एनटीटी भर्ती पर फिर रोक लग गई है।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 6,297 पदों पर हो रही नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) भर्ती को रोक दिया गया है। भर्ती एजेंसी राज्य इलेक्ट्रानिक कारपोरेशन ने इसको लेकर स्कूल शिक्षा निदेशालय को पत्र जारी कर कुछ स्पष्टीकरण मांगा है। 20 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिए हैं। राज्य इलेक्ट्रानिक कारपोरेशन ने स्कूल शिक्षा निदेशालय से राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से मान्यता प्राप्त संस्थानों की सूची मांगी है। इसमें पूछा है कि साक्षात्कार में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों के डिप्लोमा की जांच इसी आधार पर की जाएगी। हालांकि कुछ डिप्लोमा में खामियां नजर आ रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 कंपनियों को है भर्ती का जिम्मा

    लगभग चार वर्ष से यह भर्ती लटकी हुई है। अब इसे सरकार ने शुरू करवाया था तो नया विवाद सामने आ गया है। विभाग का कहना है कि दस्तावेजों की जांच के बाद ही परिणाम घोषित किया जाएगा। 14 के करीब कंपनियों को भर्ती का जिम्मा सौंपा गया है।

    विभाग से मांगा संस्थानों का मान्यता संबंधी रिकार्ड

    कारपोरेशन भर्ती एजेंसी है, इसके पास संस्थानों की मान्यता से संबंधित कोई अधिकारिक रिकार्ड नहीं है। साक्षात्कार के दौरान कई अभ्यर्थियों की ओर से एनटीटी के फर्जी डिप्लोमा दिखाए जाने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। ऐसे में कारपोरेशन ने एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थानों की जानकारी शिक्षा विभाग से मांगी है।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल के मेडिकल कॉलेजों में 23 साल बाद बढ़ी पैरामेडिकल सीटें, IGMC शिमला में 10 से 50 हो गई संख्या

    विभाग चा रहा जल्द भर्ती : निदेशक

    निदेशक स्कूल शिक्षा विभाग आशीष कोहली ने कहा कि कारपोरेशन ने जो सूचना मांगी है वह उन्हें मुहैया करवाई जाएगी। विभाग जल्द इन पदों पर भर्तियां करना चाहता है, ताकि बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक मिलें।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: आठ घंटे ड्यूटी पूरी होने के बाद खड़ी कर देंगे बस, समय पर वेतन न मिलने पर HRTC कर्मियों का ऐलान