Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: हिमाचल के 15 कालेज को बंद करने की तैयारी में सुक्खू सरकार, 150 शिक्षकों का होगा युक्तीकरण

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 01:38 PM (IST)

    Himachal College Closed हिमाचल प्रदेश में अब स्कूलों के बाद कॉलेजों को बंद करने की तैयारी है। कम विद्यार्थियों वाले लगभग 15 कॉलेजों को बंद किया जाएगा और विद्यार्थियों को पास के संस्थानों में स्थानांतरित किया जाएगा। शिक्षकों का युक्तिकरण भी होगा जिसके तहत लगभग 150 प्राध्यापकों को अन्य कॉलेजों में भेजा जा सकता है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व विद्यार्थियों का प्रतीकात्मक फोटो।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal College Closed, हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार स्कूलों के बाद अब कालेजों को बंद करने की तैयारी है। जिन कालेजों में विद्यार्थियों की संख्या 100 से कम है, उन्हें बंद किया जाएगा। 15 कालेज बंद हो सकते हैं। बंद होने वाले कालेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को नजदीकी संस्थानों में शिफ्ट किया जाएगा। यहां पर तैनात प्राध्यापकों व गैरशिक्षकों को आवश्यकता वाले कालेजों में स्थानांतरित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यालयों व शहरों के कालेजों में दूरदराज क्षेत्रों के कालेजों के मुकाबले विद्यार्थियों की संख्या बेहतर है। ऐसे में सरकार गुणात्मक शिक्षा देने के लिए ऐसे कालेजों को बंद करने जा रही है, जहां बीते कुछ वर्षों से विद्यार्थियों के दाखिले नहीं बढ़ रहे हैं और जहां विद्यार्थियों की संख्या 100 से कम है। 

    उच्चतर शिक्षा विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसे अंतिम मंजूरी के लिए कैबिनेट में भेजा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक कुछेक कालेज ऐसे हैं जो दूरदराज क्षेत्र के हैं। इन्हें बंद न करने का लगातार दबाव आ रहा है। ऐसे में सरकार यहां पर विद्यार्थियों की संख्या को 100 के बजाय 75 कर सकती है। हालांकि कैबिनेट में ही इस पर अंतिम निर्णय होगा।

    अगस्त में होगा युक्तीकरण, प्रस्ताव तैयार

    सरकार अब स्कूल शिक्षकों के बाद कालेज प्राध्यापकों का भी युक्तीकरण करने जा रही है। इसके लिए विभागीय स्तर पर प्रस्ताव तैयार हो चुका है। अगस्त में युक्तीकरण करने की तैयारी है। लगभग 150 प्राध्यापकों को युक्तीकरण के तहत अन्य कालेजों में शिफ्ट किया जा सकता है। कालेज मर्ज होने के बाद इनकी संख्या और बढ़ जाएगी। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में बीते सप्ताह राज्य सचिवालय में हुई बैठक में यह सहमति बनी थी। अब अंतिम मंजूरी के लिए प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में भेजा जाएगा।

    2023 में 19 कालेज किए थे डिनोटिफाई

    मार्च 2023 में सरकार ने भाजपा सरकार के समय पहली अप्रैल 2022 के बाद खुले 17 डिग्री और दो संस्कृत कालेजों को भी बंद कर दिया था। 2022 में खोले गए 24 में से 19 कालेजों को डिनोटिफाई किया गया था।

    यह भी पढ़ें- NTT Bharti: चार साल से लटकी 6,297 पदों की एनटीटी भर्ती पर फिर रोक, अभ्यर्थियों के डिप्लोमा में खामियों पर मांगा स्पष्टीकरण

    यह भी पढ़ें- Himachal News: आठ घंटे ड्यूटी पूरी होने के बाद खड़ी कर देंगे बस, समय पर वेतन न मिलने पर HRTC कर्मियों का ऐलान

    comedy show banner
    comedy show banner