Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Independence Day: 15 अगस्त को सरकाघाट में होगा राज्यस्तरीय कार्यक्रम, आपके जिला में कौन मंत्री फहराएगा तिरंगा जानिए

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 01:34 PM (IST)

    Independence Day Function Himachal हिमाचल प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस का राज्यस्तरीय समारोह सरकाघाट में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ध ...और पढ़ें

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Independence Day Function Himachal, हिमाचल प्रदेश में 15 अगस्त को राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन मंडी जिला के सरकाघाट में किया जाएगा। इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे। मुख्यमंत्री ध्वजारोहण के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ करेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने कार्यक्रम के लिए मंत्रियों की ड्यूटियां भी निर्धारित कर दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 अगस्त को प्रातः 11 बजे मुख्यमंत्री द्वारा ध्वजारोहण के बाद समारोह का आरंभ होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे और आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। समारोह में पुलिस, गृहरक्षा की टुकड़ियों के साथ-साथ एनसीसी, एनएसएस, स्काउट और गाइड के छात्र-छात्राएं भी भाग लेंगे। इसके अलावा, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। 

    यह भी पढ़ें- भारत और ब्रिटेन में FTA से चमकेगा हिमाचल का फार्मा उद्योग, किस तरह बचेंगे समय व लागत बता रहे BBN के उ‌द्यमी

    विधानसभा अध्यक्ष ऊना में कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे

    सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लिए भी मंत्रियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ऊना जिले में जिलास्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: 92 लाख की लग्जरी कार पर हिमाचल के राज्यपाल की आई प्रतिक्रिया, सीएम सुक्खू के बयान पर भी कही बड़ी बात

    डिप्टी सीएम मंडी में फहराएंगे तिरंगा

    उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री शिमला, स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल सोलन, कृषि मंत्री चंद्र कुमार धर्मशाला, उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान चंबा, बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी किन्नौर, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर बिलासपुर, पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह हमीरपुर, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह सिरमौर के नाहन, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी लाहुल स्पीति के केलांग, और आयुर्वेद मंत्री यादवेंद्र गोमा कुल्लू में कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। 

    यह भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल में लाॅटरी पर शुरू हुआ घमासान, सरकार के मंत्री गिना रहे फायदे तो भाजपा ने कर दिया बड़ा ऐलान

    विधानसभा उपाध्यक्ष हमीरपुर में मंत्री अनिरुद्ध के साथ रहेंगे

    विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार हमीरपुर में अनिरुद्ध सिंह के साथ मौजूद रहेंगे। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने सभी जिलों के उपायुक्तों और एसपी को पत्र जारी कर कार्यक्रम की तैयारियों के लिए निर्देश दिए हैं।