Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HRTC कर्मचारियों को अब पहली तारीख को मिलेगा वेतन, नाइट ओवरटाइम की अदायगी सहित इन मांगों पर डिप्टी सीएम की मुहर

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 03:13 PM (IST)

    Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) के कर्मचारियों ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ हुई बैठक के बाद हड़ताल वापस ले ली है। कर्मचारियों की लगभग सभी मांगों पर सहमति बन गई है जिसमें पहली तारीख को वेतन वरिष्ठ चालक पदोन्नति और लंबित भत्तों का भुगतान शामिल है।

    Hero Image
    शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते एचआरटीसी कर्मचारी यूनियन के नेता।

    जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal Pradesh News, हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) कर्मचारियों ने हड़ताल वापस ले ली है। निगम के चालकों व परिचालकों ने पहली अगस्त से आठ घंटे ड्यूटी देने का ऐलान किया था। मंगलवार रात को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से लंबी वार्ता के बाद कर्मचारियों की लगभग सभी मांगों पर सहमति बन गई है। इसके बाद कर्मचारियों ने आठ घंटे की ड्यूटी के फैसले को वापस ले लिया है। 202 चालक को वरिष्ठ चालक का पद नाम देने का निर्णय लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली अगस्त से आठ घंटे ड्यूटी करने कर फैसले को एचआरटीसी चालकों व परिचालकों ने वापस ले लिया है। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री से हुई लंबित मांगों को लेकर वार्ता में चालक परिचालकों के दो महीने के नाइट ओवर टाइम की अदायगी, पहली तारीख को सैलरी, चालक को वरिष्ठ चालक की पदोन्नति सहित अन्य मांगों पर सहमति बनी है।

    चालक परिचालक यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने बताया कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ चालक व परिचालक यूनियन की सौहार्दपूर्ण माहौल में बैठक हुई है, जिसमें लगभग सभी मांगों पर सहमति बनी है। उप मुख्यमंत्री ने पहली तारीख को वेतन देने की मांग को माना है। इसके अलावा 202 वरिष्ठ चालक के पद नाम, छह महीने का चिकित्सा प्रतिपूर्ति भत्ता, नई वर्दी के पैसे सहित सभी वित्तीय देनदारियों को दो से तीन महीने में देने का आश्वासन मिला है।

    यह भी पढ़ें- Himachal High Court का आदेश अनुबंध काल की सेवाओं को वरिष्ठता व पदोन्नति में गिने विभाग, दो सप्ताह का समय देते हुए की सख्त टिप्पणी

    वेतन के साथ जारी होगा ओवरटाइम अलाउंस

    डिप्टी सीएम के साथ दो घंटे तक बैठक में व्यापक चर्चा के बाद यूनियन की प्रमुख मांगों पर सहमति बनी। स्टाफ को दो यूनिफार्म सेट देने पर भी सहमति बनी। इसके अतिरिक्त, दो लंबित रात्रिकालीन ओवरटाइम भत्तों (नाइट ओवरटाइम अलाउंस) में से एक को जुलाई माह के वेतन के साथ तथा एक को अगस्त माह के वेतन के साथ जारी करने पर सहमति बनी।

    यह भी पढ़ें- Himachal: बिजली बोर्ड में पद खत्म करने के विरोध में हो रहे प्रदर्शन से घबराए अधिकारी, पहुंचे डीजीपी के पास

    पेंशनरों के हित में 150 करोड़ रुपये का ऋण लेगा एचआरटीसी

    पेंशनरों के हित में भी प्रदेश सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए एचआरटीसी को 150 करोड़ रुपये का ऋण लेने की स्वीकृति दी है, जो राज्य सरकार की गारंटी पर सरकारी बैंक से लिया जाएगा। इस ऋण पर ब्याज का भुगतान हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा। यह प्रस्ताव राज्य मंत्रिमंडल की स्वीकृति के उपरांत प्रभावी होगा।

    कर्मचारियों और पेंशनरों के हितों के प्रति संवेदनशील : मुकेश

    मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों और पेंशनरों के हितों के प्रति संवेदनशील है तथा उनके न्यायोचित हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी कर्मचारियों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में प्रबंध निदेशक डा. निपुण जिंदल, वरिष्ठ अधिकारी व एचआरटीसी की ड्राइवर यूनियन के प्रधान मान सिंह ठाकुर और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।