Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Rain: शिमला और मंडी में भारी बारिश से तबाही, 4 लोगों की मौत व 3 लापता; धर्मपुर में बह गया बाजार

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 02:07 PM (IST)

    Himachal Pradesh Rain हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने शिमला और मंडी में तबाही मचाई है। बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई और कई लापता हैं। मंडी के धर्मपुर में बस स्टैंड बह गया जबकि शिमला में भूस्खलन से सड़कें बंद हो गईं। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है।

    Hero Image
    जिला मंडी के धर्मपुर में सोन खड्ड किनारे पड़ी एचआरटीसी बस व बाजार में गिरे वाहन। जागरण

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh Rain, हिमाचल प्रदेश सोमवार की रात और सुबह शिमला व मंडी में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। ऐसी तेज वर्षा हुई कि लगार बादल फट गया। जानलेवा बारिश के कारण चार लोगों की मौत हो गई व 3 लापता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी के धर्मपुर में भी बीती रात भारी वर्षा से बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। बस स्टैंड में पार्क 20 से ज्यादा सरकारी बसें और गाड़ियां पानी के तेज बहाव में बह गईं। बाजार का अस्तित्व मिट गया है। दो लोग यहां बाढ़ में बह गए हैं। एक मेडिकल स्टोर संचालक गाड़ी के साथ ही बह गया है।

    मंदिर से लौटते चचेरे भाई नाले में बहे

    मंडी में द्रंग के तहत शिवाबदार में मंदिर से लौट रहे दो चचेरे भाई पुल टूटने से नाले में बह गए, इनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है और दूसरा लापता है। 

    एक ही परिवार के पांच लोग मलबे में दबे

    इस भारी वर्षा में मंडी में निहरी के ब्रगटा गांव में भूस्खलन के कारण मकान ढह गया, इसमें एक ही परिवार के पांच लोग मलबे में दब गए। इस हादसे में सास, बहू और पोते की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।

    शिमला में 20 गाड़ियां मलबे में दबी

    शिमला के हिमलैंड, बीसीएस और पांजली में भी भूस्खलन हुआ और इसके कारण 20 के करीब गाड़ियों के मलबे में दबने की सूचना है। शिमला में सर्कुलर रोड बंद रहा।

    शिमला में सबसे अधिक वर्षा

    शिमला में 20 सितंबर 2008 के बाद अब तक की सबसे अधिक 141 मिलीमीटर वर्षा छह घंटों में दर्ज की गई। 2008 में 24 घंटों में सितंबर माह में अब तक की सबसे अधिक 177.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।

    तीन एनएच सहित 653 सड़कें बंद

    प्रदेश में वर्षा और भूस्खलन के कारण प्रदेश में 3 राष्ट्रीय राज मार्ग सहित 653 सड़कें बंद हैं, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है। कुल्लू में एनएच 03, 305, ऊना में एनएच 503 बंद हो गए। मंडी में 313, कुल्लू में 113 सड़कें बंद है।प्रदेश में 1205 ट्रांसफार्मर खराब हैं, जिस कारण बिजली आपूर्ति बाधित है।

    तीन जिलों के लिए आज और कल भारी बारिश का अलर्ट

    मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के तीन जिलों कांगड़ा, मंडी और सिरमौर में कुछ स्थानों पर आज और कल भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि कुछ स्थानों पर आंधी और आसमानी बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। वीरवार से आने वाले दिनों में मानसून के कुछ कमजोर पड़ने का अनुमान है।

    बरसात के दौरान अभी तक 4504 करोड़ का नुकसान

    प्रदेश में 20 जून से लेकर अभी तक 4504 करोड़ के नुकसान का आकलन किया जा चुका है। 400 से ज्यादा लोगों की बादल फटने, भूस्खलन व अन्य कारणों से मौत हो चुकी है। भूस्खलन के कारण 48, अचानक बाढ़ के कारण 11, बादल फटने के कारण 17 लोगों की मौत मंडी में हुई है। प्रदेश में 1478 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जबकि 6298 मकानों 490 दुकानों और 6147 गौशालाओं को नुकसान हुआ है।

    यह भी पढ़ें- Mandi Flood: मंडी में भारी बारिश से बड़ा हादसा, अस्थायी पुल टूटने से 2 चचेरे भाई नाले में बहे; 14 लोग बाल-बाल बचे

    हिमाचल में तापमान की स्थिति

    • स्थान न्यूनतम अधिकतम
    • शिमला 15.2 21.4
    • सुंदरनगर 20.6 29.7
    • भुंतर 20.5 31.9
    • कल्पा 14.4 23.9
    • धर्मशाला 20.2 26.0
    • ऊना 21.0 32.4
    • नाहन 20.2 28.3
    • केलंग 11.7 25.8
    • सोलन 19.8 28.5

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: मंडी के साथ लगते हमीरपुर में भी भारी बारिश से तबाही, संधोल-सुजानपुर सड़क का बड़ा हिस्सा टूटा