Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mandi Flood: मंडी में भारी बारिश से बड़ा हादसा, अस्थायी पुल टूटने से 2 चचेरे भाई नाले में बहे; 14 लोग बाल-बाल बचे

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 12:54 PM (IST)

    Mandi Flood हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश के कारण पंडोह के पास सुमानाले में दो चचेरे भाई बह गए। यह घटना उस समय हुई जब वे सायर पर्व से लौट रहे थे और नाले पर बना अस्थायी पुल टूट गया। प्रेम सिंह का शव बरामद कर लिया गया है जबकि मनोहर लाल की तलाश जारी है। पंडोह पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    जिला मंडी में नाले बहे व्यक्ति की तलाश में जुटे लोग। जागरण

    विशाल वर्मा, पंडोह (मंडी)। Mandi Flood, हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। पंडोह पुलिस चौकी के तहत आने वाले इलाका शिवाबदार के सुमानाले के तेज बहाव में अस्थायी पुल बह जाने से दो चचेरे भाई बह गए। साथ में मौजूद करीब 14 लोग बाल-बाल बचे। इनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार सुमा गांव के 16 लोग सायर पर्व पर देवता शुकदेव ऋषि थट्टा का आशीर्वाद लेने उनके मंदिर गए हुए थे। जब लोग वापस आ रहे थे तो सुमानाले के पास हादसा पेश आ गया।

    बताया जा रहा है कि इस नाले पर लकड़ियां डालकर अस्थायी पुल बनाया गया था, जो अचानक टूट गया और यह दोनों चचेरे भाई नाले के तेज बहाव में बह गए। गनीमत रही कि जिस वक्त पुल टूटा तब दो ही लोग ऊपर थे, यदि ज्यादा लोग होते तो वे भी नाले में गिरकर बह सकते थे।

    बाकी लोगों ने ग्रामीणों की मदद से तुरंत प्रभाव से रेस्क्यू आपरेशन चलाया। इसमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

    सुमा गांव के रहने वाले थे दोनों

    मृतक की पहचान प्रेम सिंह के रूप में हुई है, जोकि सुमा गांव का रहने वाला है, जबकि मनोहर लाल अभी तक लापता है। यह भी सुमा गांव का ही रहने वाला है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: मंडी के साथ लगते हमीरपुर में भी भारी बारिश से तबाही, संधोल-सुजानपुर सड़क का बड़ा हिस्सा टूटा

    पंडोह पुलिस ने शव कब्जे में लिया, दूसरे की तलाश जारी

    पंडोह पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है।

    यह भी पढ़ें- Manali: पर्यटकों के लिए अच्छी खबर, 22 दिन बाद खुल गया मनाली हाईवे, पुलिस ने ट्रैफिक प्लान में किया बड़ा बदलाव