Himachal Landslide: मंडी के साथ लगते हमीरपुर में भी भारी बारिश से तबाही, संधोल-सुजानपुर सड़क का बड़ा हिस्सा टूटा
Himachal Pradesh Landslide हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है खासकर मंडी और हमीरपुर जिलों में। सुजानपुर-संधोल मार्ग भूस्खलन के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। Himachal Pradesh Landslide in Hamirpur के कारण ग्रामीणों छात्रों और मरीजों को भारी परेशानी हो रही है।

रवि ठाकुर, हमीरपुर। Himachal Pradesh Landslide, हिमाचल प्रदेश में सोमवार रात को हुई लगातार मूसलाधार बारिश ने जनजीवन बेहाल कर दिया है। जिला मंडी में सबसे ज्यादा तबाही हुईहै। मंडी के साथ लगते हमीरपुर जिले में भी नुकसान हुआ है। सुजानपुर से संधोल को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग को बुरी तरह प्रभावित कर दिया।
वहीं, जाहू से भरेड़ी वाया नालटू सड़क एक बार फिर टूट गई है, इस कारण वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। यहां कई मार्ग मझदार में फंसे हैं।
सड़क का बड़ा हिस्सा टूटा
भारी बारिश और भूस्खलन के कारण सड़क का बड़ा हिस्सा पूरी तरह टूट गया है। इस कारण वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है और लोगों के लिए पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। सड़क टूटने से ग्रामीणों, छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और बीमार मरीजों को सबसे अधिक दिक्कतें उठानी पड़ रही है।
सड़क बंद होने से फंसे कई वाहन
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह से ही सड़क बंद है और बसों सहित अन्य छोटे-बड़े वाहन बीच रास्ते में ही खड़े रहने को मजबूर हो गए। ग्रामीणों को अब लंबा चक्कर काटकर वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करनी पड़ रही है। बुजुर्ग और बच्चे इस स्थिति में सबसे ज्यादा परेशान हैं।
मार्ग बहाली में लगेगा समय
मामले की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और सड़क बहाली के कार्य में जुट गईं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सड़क पूरी तरह टूट जाने के कारण इसे बहाल करने में समय लगेगा। विभाग मशीनरी की मदद से मलबा हटाने और क्षतिग्रस्त हिस्से को दुरुस्त करने की कोशिश कर रहा है।
यह भी पढ़ें- Kangra Landslide: कांगड़ा एयरपोर्ट के पास नहीं थम रहा भूस्खलन, बनोई से लदवाड़ा तक लग गया वाहनों का जाम
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मार्ग को जल्द बहाल किया जाए और इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए ताकि हर बारिश में यह परेशानी न उठानी पड़े।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।