Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नदियों में बहकर आई लकड़ी पर सुप्रीम कोर्ट के बाद हिमाचल के राज्यपाल ने भी उठाए सवाल, ...स्लीपर साबित करते हैं अवैध कटान

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 11:41 AM (IST)

    Himachal Governor राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने हिमाचल प्रदेश की नदियों में लकड़ी बहने के मामले पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान नदियों में स्लीपर बहकर आए जिससे वन कटान साबित होता है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर सवाल उठाया था जिसके बाद वन विभाग ने जांच रिपोर्ट तैयार की। राज्यपाल ने सरकार को कठोर कदम उठाने की नसीहत दी।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने नदी में बहकर आई लकड़ी पर सवाल उठाए हैं।

    संवाद सहयोगी, डलहौजी। हिमाचल प्रदेश की नदियों में बहकर आई लकड़ी पर सुप्रीम कोर्ट के बाद अब राज्यपाल ने भी सवाल उठाए हैं। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में आई भयंकर आपदा के दौरान नदियों में स्लीपर बहकर आए हैं, जिससे साबित होता है कि वनों का अवैध कटान हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले सुप्रीम कोर्ट भी हिमाचल की रावी और ब्यास नदियों में बहकर आई लकड़ी पर सवाल उठा चुका है। प्रदेश के वन विभाग ने इसके बाद जांच रिपोर्ट भी तैयार कर ली है।

    प्रदेश सरकार को दी नसीहत

    प्रदेश सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिएं। उन्होंने कहा कि यह चिंतनीय है कि कई लोगों ने घर नदी-नालों के किनारे बना रखे हैं। जलस्तर बढ़ने पर नदी-नालों ने अपना रास्ता बनाते हुए लोगों के आशियानों को लील लिया। 

    वन भूमि के लिए अनुमति तक कष्ट

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केंद्रीय टीमों द्वारा नुकसान का आकलन के बाद प्रदेश की और मदद करने पर विचार कर रहे हैं। आपदा में लोगों के घरों, जमीनों को काफी नुकसान हुआ है। कई परिवार भूमिहीन हो गए हैं। कई लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में वन भूमि है और जब तक संबंधित विभागों की अनुमति नहीं मिल जाती तब तक थोड़ा कष्ट है। आपदा प्रभावितों के पुनर्वास की हरसंभव व्यवस्था की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- बाढ़ पीड़ितों तक नहीं पहुंची हिमाचल सरकार की मदद, मनाली पहुंची केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर बोलीं- PM को देंगे रिपोर्ट

    आपदा प्रभावितों को दी राहत सामग्री

    राज्यपाल ने आपदा राहत कार्यों के लिए केंद्र से 1500 करोड़ मिलने पर प्रधानमंत्री का आभार जताया। राज्यपाल ने रविवार को डलहौजी की बनीखेत पंचायत के सामुदायिक भवन में आपदा प्रभावितों को खाद्य एवं राहत सामग्री वितरित की। ककीयाना गांव के आपदा प्रभावित लोगों ने पुनर्वास के लिए जमीन मांगी। राज्यपाल ने प्रभावितों को हरसंभव सहायता दिलवाने का भरोसा दिलाया।

    यह भी पढ़ें- Himachal: आमरण अनशन पर बैठे विधायक चंद्रशेखर की तबीयत बिगड़ी, दो और MLA आए समर्थन में, ...4 शर्तों पर होगा समझौता