Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल के बंद और मर्ज स्कूलों के शिक्षकों को खाली स्थानों पर दी तैनाती, 1353 विद्यालय हैं शामिल

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 04:03 PM (IST)

    Himachal Pradesh Teachers Transfers हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग ने कम नामांकन वाले मिडिल स्कूलों को मर्ज कर दिया है जिससे शिक्षकों का स्थानांतरण किया जा रहा है। विभाग ने 27 टीजीटी शिक्षकों को उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में तैनात किया है। पिछले दो-तीन वर्षों में 1353 स्कूलों को मर्ज किया गया है।

    Hero Image
    स्कूल मर्ज के बाद हटाए शिक्षक, खाली स्थानों पर दी तैनाती। प्रतीकात्मक फोटो

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh Teachers Transfers, हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग ने शून्य नामांकन (जीरो एनरोलमेंट) व 5 से कम छात्र संख्या वाले मिडल स्कूलों को मर्ज व बंद कर दिया है। इनमें तैनात शिक्षकों को अब खाली पदों पर तैनाती दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को विभाग 27 टीजीटी (कला) शिक्षकों को हटाकर उन्हें उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में तैनात किया है। निदेशक स्कूल शिक्षा विभाग आशीष कोहली की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।

    हिमाचल प्रदेश सरकार ने गत दो से तीन वर्ष के बीच 1353 स्कूलों को मर्ज व बंद किया है। बंद व मर्ज स्कूलों में तैनात स्टाफ को अब विभाग अन्य स्कूलों में भेज रहा है। 

    इन शिक्षको को बदला

    अमित कुमार को चंबा के ल्यालह स्कूल में लगाया है। नरेश पाटियाल को अटाला जिला कांगड़ा, सुमन कुमारी शर्मा को गलू जिला कांगड़ा, बलबिंदर कौर को सुरला जिला कांगड़ा, सीमा कुमारी को आल्हा, चंबा, फ्लोरेंस को कथोग जिला कांगड़ा, करमैल सिंह को बारूना धर्मशाला, प्रवीण पाठानिया को पालमपुर, राजेश कुमार को जस्साई, कांगड़ा, यजनेश्वर कुमार को एला कांगड़ा, मधु को धीरा कांगड़ा, राकेश कुमार को सेलरा कांगड़ा, अनिल कुमार को गढ़ जमूला, कांगड़ा, लक्की को शाहपुर कांगड़ा में तैनाती दी है।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल के स्कूलों में बिना TET पास किए पढ़ा रहे शिक्षकों पर सख्ती की तैयारी, सरकार ने जारी किया बड़ा आदेश

    इसके अलावा यशपाल कटोच को सिहंवा जिला कांगड़ा, महेंद्र कुमार को जोगिंद्रनगर, राजीव परमार को घराण जिला कांगड़ा, सुशील शर्मा को मलात शिमला, ओम प्रकाश को धार चंदना शिमला, रमन कुमार को कंसार, सिरमौर, स्वतंत्र कुमार को ऊना, भगवान चंद को देवीकोठी चंबा, अजीत सिंह को खनाग जिला कुल्लू, सुखदेव सिंह को जम्टा सिरमौर, रेणुका देवी को बरोट कांगड़ा में लगाया गया है।

    यह भी पढ़ें- Himachal: प्रमोशन के 7 दिन बाद भी ज्वाइनिंग न देने वाले शिक्षकों को शिक्षा विभाग का झटका, 642 TGT बने हैं प्रवक्ता