Himachal Govt Jobs: हिमाचल में SMC शिक्षकों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू, कोटे के तहत शिक्षा बोर्ड लेगा परीक्षा
Himachal Pradesh Govt Jobs हिमाचल प्रदेश सरकार एसएमसी शिक्षकों को विभाग में मर्ज करेगी। इनकी नियुक्ति जॉब ट्रेनी के तौर पर होगी दो साल बाद नियमितीकरण होगा। शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी की है। एलडीआर कोटे के तहत परीक्षा होगी जिसे शिक्षा बोर्ड लेगा। इस साल केवल 143 शिक्षक ही नियमित होंगे।

राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के तहत तैनात शिक्षकों को विभाग में मर्ज किया जाएगा। जॉब ट्रेनी शिक्षक के तौर पर इनकी तैनाती होगी। पहले दो साल ये जॉब ट्रेनी रहेंगे, दो साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद इन्हें नियमित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य सरकार ने एसएमसी के तहत लगे शिक्षकों को नियमित करने के लिए पांच प्रतिशत एलडीआर (सीमित सीधी भर्ती) कोटा तय किया है।
सभी शिक्षक एक साथ नियमित नहीं होंगे
शिक्षकों को पहले एलडीआर की परीक्षा पास करनी होगी। यह परीक्षा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला लेगा। चूंकि इनके लिए 5 प्रतिशत एलडीआर का कोटा तय किया गया है, ऐसे में सभी शिक्षक एक साथ नियमित नहीं होंगे।
सरकार ने एलडीआर कोटे के तहत 1427 पदों को भरने की मंजूरी दी है। 5 प्रतिशत एलडीआर कोटे के तहत इस साल केवल 143 शिक्षक ही विभाग में मर्ज हो सकेंगे।
शिक्षा बोर्ड लेगा परीक्षा
विभाग के अनुसार बोर्ड परीक्षा लेगा। इसमें जो ज्यादा अंक लेंगे, वह पहले साल विभाग में मर्ज होंगे। बाकि अगले साल इस प्रक्रिया के तहत विभाग में आएंगे। एसएमसी शिक्षकों से विभिन्न श्रेणियों (टीजीटी, शास्त्री, डीएम, एलटी) के 143 शिक्षक विभाग में मर्ज होंगे। सरकार के अनुसार 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध मौजूदा रिक्तियों, अनुमानित रिक्तियों के तहत यह पद मंजूर किए गए हैं।
एसएमसी शिक्षकों के शेष 1284 पद ऐसे भरे जाएंगे
एसएमसी शिक्षकों के शेष 1284 पदों को आगामी वर्षों में उपलब्ध रिक्तियों के विरुद्ध 5 फीसदी एलडीआर दर में छूट के साथ भरा जा सकता है। यह छूट केवल बैचवाइज कोटा श्रेणी में आने वाली रिक्तियों को ही दी जाएगी। हालांकि, इस वर्ष पांच फीसदी एलडीआर कोटा और बैच वार कोटा के तहत 1284 रिक्तियां उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए चयनित एसएमसी उम्मीदवारों (कुल 1284 पदों के विरुद्ध) को संबंधित श्रेणियों के भर्ती एवं नियुक्ति नियमों में छूट के साथ, एलडीआर और बैच-वार कोटे में भविष्य में उत्पन्न होने वाली संभावित रिक्तियों में शामिल कर लिया जाएगा।
पदों का विवरण
- पदनाम, पद भरे जाएंगे
- जेबीटी 62
- टीजीटी (संस्कृत/शास्त्री) 6
- ड्रॉइंग मास्टर 16
- टीजीटी (हिंदी/भाषा शिक्षक) 11
- टीजीटी (आर्ट्स) 24
- टीजीटी (नॉन मेडिकल) 13
- टीजीटी (मेडिकल) 11
यह भी पढ़ें- हिमाचल के 229 सरकारी स्कूलों में पढ़ाया जाएगा CBSE पाठ्यक्रम, शिमला और कांगड़ा के सबसे ज्यादा विद्यालय
20 साल से दे रहे सेवाएं
राज्य के सरकारी स्कूलों में 2400 के करीब एसएमसी शिक्षक हैं। पिछले करीब पंद्रह से 20 सालों से ये विभाग में कार्यरत हैं। जेबीटी, टीजीटी, सीएंडवी व पीईटी के लिए यह कोटा पहले से था, लेकिन प्रवक्ता व डीपीई (शारीरिक शिक्षक) के लिए यह कोटा नहीं था। सरकार ने इसका प्रविधान कर दिया है। लेकिन अभी इसके लिए पद मंजूर नहीं किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।