Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    HP TET 2025: हिमाचल में अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, तीन दिन त्रुटियां ठीक कर सकेंगे आवेदक

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 01:35 PM (IST)

    HP TET 2025 Schedule हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (HP TET) का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। यह परीक्षाएं 2 नवंबर से 16 नवंबर तक आयोजित की जाएंगी। ऑनलाइन आवेदन 10 सितंबर से 30 सितंबर तक किए जा सकते हैं। विलंब शुल्क के साथ आवेदन 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक किया जा सकता है।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रतीकात्मक् फोटो

    जागरण संवाददाता, धर्मशाला। HP TET 2025 Schedule, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10 विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का कार्यक्रम घोषित कर दिया। परीक्षाएं दो नवंबर से 16 नवंबर तक दो सत्र में आयोजित की जाएंगी। 10 सितंबर से आनलाइन आवेदन शुरू होंगे जो 30 सितंबर तक किए जा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली अक्टूबर से तीन अक्टूबर तक विलंब शुल्क 600 रुपये के साथ आवेदन कर सकते हैं। चार से छह अक्टूबर तक आवेदन में त्रुटियों को दूर किया जा सकेगा।

    परीक्षा से चार दिन पहले पा सकेंगे एडमिट कार्ड 

    एडमिट कार्ड परीक्षा की तिथि से चार दिन पूर्व डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षाएं सुबह 10 से 12:30 बजे और दोपहर बाद के दो से 4:30 बजे तक होंगी।

    दो नवंबर से होगी परीक्षा

    बोर्ड अध्यक्ष डा. राजेश शर्मा ने बताया कि 10 विषय में सबसे पहले दो नवंबर को सुबह के सत्र में पंजाबी और शाम को उर्दू, पांच नवंबर को सुबह टीजीटी आर्ट्स और शाम को टीजीटी मेडिकल, आठ नवंबर को सुबह जेबीटी और शाम को टीजीटी संस्कृत, नौ नवंबर को सुबह टीजीटी नान मेडिकल और शाम को टीजीटी हिंदी की परीक्षा होगी।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल के 229 सरकारी स्कूलों में पढ़ाया जाएगा CBSE पाठ्यक्रम, शिमला और कांगड़ा के सबसे ज्यादा विद्यालय

    उपप्रबंधक और कंपनी सचिव की स्क्रीनिंग परीक्षा का शेड्यूल जारी

    उधर, हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग ने उद्योग विभाग के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड में उपप्रबंधक और कंपनी सचिव के पदों के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा और सब्जेक्ट एप्टिट्यूड परीक्षा (एसएटी) का टेंटेटिव शेड्यूल जारी किया है। उपप्रबंधक के पद के लिए परीक्षा 15 अक्टूबर को और कंपनी सचिव के लिए 16 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने दी। लोक सेवा आयोग ने पहले भारी बारिश के कारण परीक्षा शेड्यूल में कुछ बदलाव भी किए हैं। 

    यह भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल प्रदेश में छठी से 12वीं तक बदलेगा पाठ्यक्रम, बलिदानियों की वीर गाथाएं भी होंगी शामिल