हिमाचल के 229 सरकारी स्कूलों में पढ़ाया जाएगा CBSE पाठ्यक्रम, शिमला और कांगड़ा के सबसे ज्यादा विद्यालय
Himachal Pradesh Govt Schools हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राज्य के 229 सरकारी स्कूलों को सीबीएसई से संबद्ध करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कांगड़ा जिले में 41 और शिमला में 34 स्कूल शामिल हैं। शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को औपचारिकताएं जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh Govt Schools, हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। राज्य के 229 सरकारी स्कूलों को सीबीएसई से संबद्ध करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि यह अभी संभावित सूची है, इसमें आंशिक बदलाव हो सकता है।
इस विषय पर पिछले लगभग एक साल से चर्चा चल रही थी, लेकिन औपचारिकताएं पूरी नहीं हो पाई थीं। मंगलवार को बैठक में इस पर विस्तृत चर्चा हुई। शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को सभी औपचारिकताएं जल्द पूरी करने के निर्देश दिए।
इन्हें मिलेगी मान्यता
- जिला स्कूल
- कांगड़ा 41
- शिमला 34
- मंडी 29
- हमीरपुर 19
- सिरमौर 17
- चंबा 16
- सोलन 15
- ऊना 15
- कुल्लू 12
- किन्नौर 12
- बिलासपुर 11
- लाहुल स्पीति 8
जिला मंडी के स्कूल
पीएम रावमापा कन्या जोगेंद्रनगर, रावमापा छात्र सुंदरनगर, रावमापा बलद्वाडा, रावमापा छात्र मंडी, रावमापा बालीचौकी, रावमापा बालू, रावमापा गडागुशैणी, रावमापा गागल, रावमापा गुम्मा, रावमापा हराबाग, रावमापा छात्र जोगेंद्रनगर, रावमापा करसोग, रावमापा कटौला, रावमापा कोट तुंगल, रावमापा स्यांज, रावमापा संधोल, रावमापा सरोआ, रावमापा थुनाग,पीएमश्री रावमापा धर्मपुर,पीएमश्री रावमापा गोहर, पीएमश्री रावमापा कोटली, पीएमश्री रावमापा पनारसा, पीएमश्री रावमापा पांगणा, पीएमश्री रावमापा रिवालसर, पीएमश्री रावमापा सरकाघाट, पीएमश्री रावमापा सुंदरनगर छात्रा, पीएमश्री रावमापा मंडी कन्या, रावमापा जंजैहली, पीएमश्री रावमापा कन्रू जोगेंद्रनगर को सीबीएसई बनाया जाएगा।
बिलासपुर जिले के स्कूल
पीएम श्री जीएसएसएस भराड़ी, जीएसएसएस (गर्ल्स) घुमारवीं, जीएसएसएस झंडूत्ता, पीएम श्री जीएसएसएस तलाई, जीएसएसएस जुखाला, जीएसएसएस कंदरौर, जीएसएसएस कोठीपुरा, जीएसएसएस नम्होल, जीएसएसएस (गर्ल्स) बिलासपुर, पीएम श्री जीएसएसएस बरमाणा, पीएम श्री जीएसएसएस (ब्वायज) बिलासपुर।
यह भी पढ़ें- Himachal Disaster: बरसात में क्यों दरक रहे पहाड़, प्रधानमंत्री मोदी ने क्या बताया दीर्घकालिक समाधान?
चंबा के ये स्कूल शामिल
शिक्षा खंड गैहरा जीएसएस लिल्ह, शिक्षा खंड मैहला जीएसएसएस मैहला, शिक्षा खंड सुंडला तेलका (सालूई), शिक्षा खंड तीसा तीसा स्कूल, शिक्षा खंड चंबा पीएम श्री राजकीय छात्र विद्यालय चंबा, शिक्षा खंड पांगी जीएसएसएस सुराल, पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किलाड़, शिक्षा खंड चुवाड़ी पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर, शिक्षा खंड हरदासपुर पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रंडोह, कीड़ी, खंड शिक्षा सलूणी पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलूणी, हिमगिरी, बेघेईगढ़ व कीड़ी आदि स्कूल संभावित सूची में शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।