Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हिमाचल बसाएगा हिम चंडीगढ़ शहर, नई औद्योगिक नीति लाएगी सरकार; CM ने 10 हजार करोड़ के उद्यम स्थापित करने को किए MOU

    By Jagran News Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Mon, 05 Jan 2026 11:31 AM (IST)

    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल में नई औद्योगिक नीति लाने की घोषणा की। हिम एमएसएमई फेस्ट में 10 हजार करोड़ रुपये के 37 एमओयू हुए। सरकार हिम ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू। जागरण आर्काइव


    राज्य ब्यूरो, शिमला। मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही नई औद्योगिक नीति लाई जाएगी। उद्यमियों ने प्रदेश सरकार के साथ 10 हजार करोड़ रुपये के उद्यम स्थापित करने के लिए 37 सहमति पत्र हस्ताक्षरित किए गए। उन्होंने उद्योग विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय हिम एमएसएमई फेस्ट 2026 के दूसरे दिन रविवार को पीटरहाफ शिमला में देश-विदेश के प्रमुख उद्योगों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और उद्यमियों से संवाद भी किया।

    इस दौरान प्रदेश में उद्योगों के विस्तार और प्रोत्साहन पर चर्चा की गई। सरकार निवेश-अनुकूल परितंत्र विकसित करने के लिए निरंतर नवीन पहल कर रही है, ताकि हिमाचल प्रदेश निवेशकों के लिए एक भरोसेमंद और आकर्षक इन्वेस्ट डेस्टिनेशन बन सके।

    हिम चंडीगढ़ शहर बनेगा

    हिमाचल में चंडीगढ़ के समीप हिम चंडीगढ़ नाम से विश्वस्तरीय शहर का विकास किया जाएगा। उन्होंने उद्यमियों से कहा कि प्रदेश में उद्योगों को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी तथा सबसे कम दरों पर विद्युत उपलब्ध करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से शीघ्र इंप्लीमेंट एग्रीमेंट हस्ताक्षरित करने का आग्रह किया।

    आधारभूत ढांचा सुदृढ़ होगा

    उद्यमियों की धारा 118 से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्रों में लाजिस्टिक कास्ट को कम किया जाएगा और आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ किया जाएगा। सरकार ने बद्दी से चंडीगढ़ रेलवे लाइन के लिए केंद्र को अपने सारे शेयर का अग्रिम भुगतान कर दिया है। हम प्रदेश में निवेश को बढ़ाएंगे।

    पर्यटन उद्योग हमारी विशेष प्राथमिकता है। प्रदेश में हास्पिटेलिटी सेक्टर को प्रोत्साहित करने के लिए पांच सितारा होटल खोलने की अनुमति प्रदान की जाएगी। 

    22 हजार टैक्सी बदलेंगी ई-वाहन में

    उन्होंने कहा कि प्रदेश में पेट्रो ईंधन से चालित सभी 22 हजार टैक्सी वाहनों को चरणबद्ध तरीके से ई-वाहनों से बदला जाएगा। इसके दृष्टिगत प्रदेश सरकार नई योजना लेकर आ रही है, जिसके तहत 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। 

    ऊना में बल्क ड्रग पार्क को पर्यावरणीय स्वीकृति मिली

    ऊना में बल्क ड्रग पार्क को 568.75 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए अंतिम पर्यावरणीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। 2071 करोड़ रुपये की पूंजीगत लागत वाला यह पार्क 8000 रुपये से 10,000 करोड़ रुपये तक के निवेश को आकर्षित करने व लगभग 15000 से 20,000 प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित करने की क्षमता रखता है।

    एमओयू साइन करके थक गया, धरातल पर उतरें उद्योग

    मुख्यमंत्री ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की ओर देखते हुए कहा कि वह एमओयू करते-करते थक चुके हैं। अब ऐसा होना चाहिए कि सबकुछ तुरंत धरातल पर उतरे। इसके लिए मेमोरेंडम आफ कमिटमेंट उचित है। संवाद कार्यक्रम में प्रत्येक विषय का उत्तर देते हुए कहा कि मार्च तक इंतजार करें, हम उद्योगों को बिजली सस्ती देंगे। पड़ोसी राज्यों द्वारा शीघ्र ही बिजली के दाम बढ़ाए जा रहे हैं और हम रेट नहीं बढ़ा रहे हैं। संवाद कार्यक्रम में 112 उद्योगों के सीईओ शामिल हुए।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल पंचायत चुनाव में देरी पड़ेगी भारी, केंद्रीय ग्रांट पर गहरा सकता है संकट, 31 जनवरी के बाद क्या होगा? 

    यह भी पढ़ें: हिमाचल: हर की पौड़ी की तर्ज पर पांवटा साहिब में संवरेगा यमुनाघाट, स्नानघाट व आरती स्टेज सहित होंगी खास सुविधाएं