Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में 16 दिन कर्मचारियों के अवकाश और टूअर पर लगी रोक, अफसरों को 12 घंटे दफ्तर में रहने का आदेश

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 05:00 PM (IST)

    Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने विधानसभा सत्र के चलते अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। 18 अगस्त से 2 सितंबर तक कोई अवकाश नहीं होगा। सभी प्रस्तावित टूअर स्थगित कर दिए गए हैं। अधिकारियों को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहना होगा।

    Hero Image
    शिक्षा विभाग ने अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के कारण शिक्षा विभाग में 18 अगस्त से दो सितंबर तक छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। सत्र 18 अगस्त से शुरू हो रहा है। बजट सत्र के चलते स्कूल शिक्षा निदेशालय ने शनिवार को अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रस्तावित छुट्टियों और टूअर पर रोक लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों और उनके तहत काम करने वाले कर्मचारियों को रविवार सहित अन्य छुट्टियों के दौरान भी बुलाया जा सकता है। सुबह आठ से रात आठ बजे तक अफसरों को दफ्तर में मौजूद रहना होगा। विभाग ने विधानसभा में शिक्षा विभाग से संबंधित लगे सभी प्रश्नों के जवाब जल्द तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं।

    अधिकारी के पास होनी चाहिए हर तरह की जानकारी

    इसके साथ ही खाली पद, ढाई साल में कितने पद भरे, कितने कर्मचारियों की पदोन्नति हुई व कितने सेवानिवृत्त हुए इसका डाटा तैयार करने को भी कहा गया है। शिक्षा निदेशालय ने सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि सत्र के दौरान विभाग से संबंधित सभी प्रश्नों के जवाब तैयार होने चाहिएं। अधिकारियों के पास हर तरह की जानकारी होनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: लोन लेकर कर्मचारियों के पेंशन मामलों को निपटाएगा 2200 करोड़ के घाटे में चल रहा HRTC, नहीं मिले हैं लाभ

    अफसरों को दफ्तर में मौजूद रहना होगा

    निदेशक स्कूल शिक्षा विभाग आशीष कोहली की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि विभाग की हर शाखा में कम से कम एक अधिकारी इस दौरान रोजाना सुबह साढ़े आठ बजे ऑफिस में होना चाहिए। रात को आठ बजे तक अफसरों को दफ्तर में मौजूद रहना होगा।

    इनकी छुट्टियां रद करने का आदेश

    अतिरिक्त निदेशक, संयुक्त निदेशक, सभी उपनिदेशक, सभी सरकारी कालेजों के प्रधानाचार्य, कमांडर एनसीसी और चीफ लाइब्रेरियन सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी सोलन, सभी उपनिदेशक, प्रधानाचार्य डाइट की छुट्टियां रद्द करने के आदेश दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Himachal Landslide: पहाड़ी से दरकी चट्टान और पलभर में मिट्टी में मिल गया मकान, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

    अधिकारियों के तहत काम करने वाले स्टाफ को भी नहीं मिलेंगी छुट्टियां

    इन अधिकारियों के तहत काम करने वाले स्टाफ को भी छुट्टियां नहीं मिलेंगी। निदेशालय के अधिकारियों ने कितने स्कूलों, कॉलेजों का निरीक्षण किया। सरकार की विभिन्न योजनाओं का क्या स्टेटस है। इसकी जानकारी तैयार रखने के निर्देश दिए हैं।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल पुलिस के जवान चंडीगढ़ में वर्दी पहने पहुंचे ठेके पर, सरकारी गाड़ी में रखवाई शराब की पेटी, Video Viral